आगामी काउंटी सीजन में एशेज 2027 के लिए अपनी तैयारियों को पुख्ता करने के लिए खेलने उतरेंगे नाथन लियोन - क्रिकट्रैकर हिंदी

आगामी काउंटी सीजन में एशेज 2027 के लिए अपनी तैयारियों को पुख्ता करने के लिए खेलने उतरेंगे नाथन लियोन

आगामी काउंटी सीजन में लंकाशायर के लिए 7 मैच खेलने के लिए तैयार हैं लियोन

Nathan Lyon. (Image Source: CA X)
Nathan Lyon. (Image Source: CA X)

आगामी काउंटी चैंपियनशिप में लंकाशायर टीम के साथ खेलने से पहले ऑस्ट्रेलिया के अनुभवी स्पिनर नाथन लियोन (Nathan Lyon) ने बड़ा बयान दिया है। गौरतलब है कि लियोन ने लंकाशायर के साथ 7 मैच खेलने का करार किया है। लंकाशायर काउंटी सीजन की शुरूआत 5 अप्रैल को सर्रे के खिलाफ होने वाले मैच से करेगी।

हालांकि, इस मैच के शुरू होने से पहले 36 वर्षीय दिग्गज स्पिन गेंदबाज ने कहा है कि उनके काउंटी क्रिकेट में खेलने के दौरान, साल 2027 में इंग्लैंड में होने वाली एशेज सीरीज के लिए अपनी तैयारियों को पुख्ता करने पर भी निगाहें रहने वाली हैं।

नाथन लियोन ने दिया बड़ा बयान

बता दें कि काउंटी सीजन के लिए मैनचैस्टर के लिए उड़ान भरने से पहले नाथन लियोन ने Willow Talk पाॅडकास्ट पर कहा- मेरे पास अक्टूबर तक क्रिकेट खेलने का कोई भी मौका नहीं है, अक्टूबर में शेफील्ड शील्ड क्रिकेट शुरू होगा और उसके बाद नवंबर में पर्थ में टेस्ट मैच खेलना है। इसलिए मैंने इस मौके को अपने परिवार के साथ वहां जाने और कुछ समय के लिए यूके में रहने के अनुभव के साथ, अपने गेंदबाजी स्किल में भी थोड़ा बहुत सुधार करने का प्रयास किया है।

लियोन ने आगे कहा- घर (ऑस्ट्रेलिया) से बाहर एक और टेस्ट सीरीज मेरे रडार पर है, और उसे जीतना मेरा टारगेट है। इसलिए, मैं वहां जा रहा हूं और सीख व समझ सकता हूं कि इस सीरीज को लेकर इंग्लिश खिलाड़ी कैसा सोचते हैं। उनके सेटप में खेलना सच में एक अनोका एहसास होने वाले है, यह देखना दिलचस्प होगा कि काउंटी गेम प्लान क्या है। अगर वे (लंकाशायर) चाहते हैं तो मुझे अपना अनुभव और ज्ञान, कुछ और स्पिनरों के साथ साझा करने में खुशी होगी।

दूसरी ओर, आपको लियोन के बारे में बताएं तो वह आखिरी बार साल 2017 में काउंटी सीजन में वारविकशायर के लिए खेलते हुए नजर आए थे। तो वहीं हाल में ही लियोन ने टेस्ट क्रिकेट में 500 टेस्ट विकेट के आंकड़े को छूआ है। टेस्ट क्रिकेट में लियोन के नाम 530 विकेट दर्ज हैं और वह इस फाॅर्मेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में कुल 7वें नंबर पर मौजूद हैं।

close whatsapp