'सूरज मेरी मर्जी से नहीं निकलने वाला' इंग्लैंड के खिलाफ बेटे सरफराज के डेब्यू पर भावुक हुए नौशाद खान, कही दिल की बात - क्रिकट्रैकर हिंदी

‘सूरज मेरी मर्जी से नहीं निकलने वाला’ इंग्लैंड के खिलाफ बेटे सरफराज के डेब्यू पर भावुक हुए नौशाद खान, कही दिल की बात

2019 से घरेलू में लगातार बेहतरीन प्रदर्शन के बाद सरफराज भारतीय टीम के लिए टेस्ट डेब्यू करने में सफल रहे हैं।

Sarfaraz and Naushad Khan (Image Credit- Twitter)
Sarfaraz and Naushad Khan (Image Credit- Twitter)

भारत और इंग्लैंड के बीच जारी पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच आज 15 फरवरी से राजकोट के निरंजन शाह क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। बता दें कि इस मैच में भारतीय टीम ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। साथ ही मैच में टीम इंडिया ने प्लेइंग इलेवन में बड़े परिवर्तन किए हैं।

भारत ने विकेटकीपर केएस भरत की जगह ध्रुव जुरेल और अनफिट केएल राहुल की जगह सरफराज खान को प्लेइंग इलेवन में मौका दिया है। तो वहीं अपने बेटे के डेब्यू पर सरफराज खान के पिता नौशाद खान का एक बयान काफी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने अपने दिल की बात कही है।

सरफराज के पिता ने कही दिल की बात

बता दें कि जियो सिनेमा के लिए क्रिकेट कमेंट्री कर रहे आकाश चोपड़ा ने लाइव मैच के दौरान सरफराज खान के पिता नौशाद खान से पूछा क्या आपने सरफराज खान को डेब्यू करते देखने के लिए बहुत लंबे समय तक इंतजार किया?

तो नौशाद खान ने आकाश चोपड़ा के इस सवाल का जबाव बड़े ही शायराने अंदाज में दिया। नौशाद ने लाइव कमेंट्री में कहा- रात को वक्त चाहिए गुजरने के लिए, सूरज मेरी मर्जी से नहीं निकलने वाला।

देखें नौशाद खान का ये वायरल बयान

सरफराज के पिता द्वारा दिए इस बयान से आप अंदाजा लगा सकते हैं कि वे सिर्फ अपने बेटे को अच्छा और बेहतर प्रदर्शन करने के लिए बस प्रेरित कर सकते हैं, लेकिन टीम में सेलेक्शन उनके हाथ में नहीं हैं। गौरतलब है कि सरफराज को इस मुकाम तक पहुंचाने में उनके पिता ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

दूसरी ओर, आपको इस मैच का हाल बताएं तो भारत ने खबर लिखे जाने तक पहली पारी में 36 ओवर बाद 3 विकेट के नुकसान पर 123 रन बना लिए हैं। क्रीज पर इस समय रोहित शर्मा 64* और रविंद्र जडेजा 40* रन बनाकर मौजूद हैं।

close whatsapp