Naushad Khan ने सोशल मीडिया पर खुद के नाम से हो रहे स्कैम लेकर फैंस को किया आगाह, देखें वीडियो - क्रिकट्रैकर हिंदी

Naushad Khan ने सोशल मीडिया पर खुद के नाम से हो रहे स्कैम लेकर फैंस को किया आगाह, देखें वीडियो

क्रिकेटर सरफराज खान के पिता हैं नौशाद खान

Naushad Khan. (Photo Source: X/Twitter)
Naushad Khan. (Photo Source: X/Twitter)

भारतीय क्रिकेटर सरफराज खान के पिता नौशाद खान ने सोशल मीडिया पर खुद के नाम से हो रहे स्कैम को लेकर क्रिकेट फैंस को आगाह किया है। बता दें कि नौशाद खान उस समय लाइमलाइट में आए थे, जब उनके बेटे ने इंग्लैंड के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज के तीसरे मैच में भारत के लिए डेब्यू किया था।

गौरतलब है कि नौशाद खुद एक पूर्व क्रिकेटर रह चुके हैं और सरफराज को इस मुकाम तक पहुंचाने में उनके पिता ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। क्रिकेट जगत में सरफराज के डेब्यू के साथ उनके पिता की मेहनत के भी चर्च होने लगे थे।

हालांकि, अब उन्होंने खुद के नाम पर सोशल मीडिय पर हो रही धोखाधड़ी व स्कैम को लेकर क्रिकेट फैंस और युवा क्रिकेटरों को आगाह किया है। बता दें कि कुछ असामाजिक तत्व सोशल मीडिया प्लेटफाॅर्म पर नौशाद खान के नाम से आईडी व पेज बनाकर, युवा क्रिकेटरों से आईपीएल टीमों में नेट बाॅलर और राज्य टीम में जगह दिलाने के लिए मोटी रकम ऐंठ रहे हैं।

नौशाद खान ने किया फैंस को आगाह

बता दें कि इन स्कैम के बारे में पता लगने के बाद नौशाद खान ने एक वीडियो के माध्यम से क्रिकेट फैंस को इसको लेकर आगाह किया है। इस वीडियो में नौशाद ने कहा- गुडमार्निंग दोस्तों, एक बार फिर मैं आपके सामने आया हूं, क्योंकि मेरे नाम से फेसबुक और इंस्टाग्राम पर कुछ लोगों ने आईडी बनाई है।

बच्चों से आईपीएल में नेट बाॅलर के बहाने, या कही कोई एकेडमी या कही कोई स्टेट की टीम सेलेक्शन कराने के बहाने पैसे मांग रहे हैं। आपकी बड़ी मेहरबानी होगी कि आप इन लोगों के चक्कर में ना पड़े। अपनी मेहनत पर भरोसा करें। मैं इस समय किसी भी आईपीएल टीम से नहीं जुड़ा हूं, ना ही मैं किसी तरह की कोचिंग करता हूं।

देखें नौशाद खान की ये वीडियो

close whatsapp