जो कभी खराब प्रदर्शन के कारण टीम से हुआ था बाहर, अब नवदीप सैनी के लिए बना प्रेरणास्रोत! - क्रिकट्रैकर हिंदी

जो कभी खराब प्रदर्शन के कारण टीम से हुआ था बाहर, अब नवदीप सैनी के लिए बना प्रेरणास्रोत!

रहाणे की शानदार वापसी पर नवदीप सैनी ने उनकी तारीफ की है।

Navdeep Saini. (Image Source: Getty Images)
Navdeep Saini. (Image Source: Getty Images)

भारतीय टीम इस वक्त कैरेबियाई दौरे पर है, जहां वेस्टइंडीज के खिलाफ मल्टी फार्मेट में सीरीज खेली जानी है। इस दौरे की शुरुआत टेस्ट सीरीज से होगी, जिसका पहला मुकाबला 12 जुलाई से खेला जाएगा।

आगामी वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज के लिए अजिंक्य रहाणे को बतौर उपकप्तान भारतीय टीम में शामिल किया गया है। उन्होंने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियन फाइनल की दोनों पारियों में 89 और 46 रन बनाए थे। इससे पहले रहाणे ने आईपीएल 2023 में कमाल की बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया था।

वहीं रहाणे को लेकर नवदीप सैनी ने बड़ी बात कही है। बता दें कि नवदीप सैनी ने रहाणे की कप्तानी में ही 2020-21 बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में अपना टेस्ट डेब्यू किया था। रहाणे की शानदार वापसी पर नवदीप सैनी ने उनकी तारीफ की है।

जिस तरह से अज्जू भैया ने वापसी की है वह काबिलेतारीफ- नवदीप सैनी

टाइम्स ऑफ इंडिया के साथ एक विशेष बातचीत में नवदीप सैनी का कहा, हर क्रिकेटर उतार-चढ़ाव से होकर गुजरता है। और जिस तरह से अज्जू भैया (अजिंक्य रहाणे) ने वापसी की है वह काबिलेतारीफ। वह एक प्रेरणा हैं। मैं उनके लिए काफी खुश हूं। जिस तरह से उन्होंने IPL और फिर WTC फाइनल में खेला, वह अद्भुत था।

तेज गेंदबाज ने आगे कहा कि, रहाणे भारतीय टीम के प्रमुख खिलाड़ी है। जब ऑस्ट्रेलिया में पूरी टीम इंजरी से जूझ रही थी तो उन्होंने आगे बढ़कर टीम का नेतृत्व किया और अच्छी तरह से संभाला।

WTC फाइनल में भारत को मिली करारी हार के बाद हो रही आलोचना पर नवदीप सैनी ने कहा, जीत और हार खेल और खिलाड़ी के जीवन का अभिन्न हिस्सा है। हमें सीखना चाहिए और आगे बढ़ना चाहिए। नया सत्र आ गया है। विश्व कप सीजन आ गया है। अगला डब्ल्यूटीसी चक्र भी शुरू हो गया है। हमारे पास टैलेंटेड खिलाड़ियों का समूह है। हम सभी पॉजिटिव हैं और मुझे यकीन है कि टीम आगामी मैचों और टूर्नामेंटों में अच्छा प्रदर्शन करेगी।

ये भी पढ़ें- ‘हमें उन पर विश्वास दिखाने की जरूरत’, भारी आलोचनाओं के बीच रोहित शर्मा के समर्थन में उतरे हरभजन सिंह

close whatsapp