नए वीडियो के जरिए नवीन-उल-हक ने खुद को बताया शेर, विराट कोहली को दी गंदी गाली!
नवीन-उल-हक ने इंस्टा पर शेयर किया संदेश देने वाला वीडियो।
अद्यतन - जुलाई 1, 2023 5:45 अपराह्न

लगता है नवीन-उल-हक फिर से विराट कोहली के साथ पंगा लेने की कोशिश कर रहे हैं, जिसकी शुरूआत इस तेज गेंदबाज ने एक वीडियो के जरिए कर दी है। नवीन ने अपने इंस्टा पर एक वीडियो शेयर किया है, जहां इस वीडियो के जरिए वो फिर से विराट कोहली पर निशाना साधने की कोशिश करने में लगे हुए हैं और ये वीडियो भी वायरल हो रहा है काफी।
कई बार मैदान पर गुस्सा दिखा चुके हैं नवीन-उल-हक
IPL 2023 में नवीन-उल-हक और विराट कोहली के बीच हुए विवाद ने काफी सुर्खियां बटोरी थी, लेकिन इससे पहले भी नवीन मैदान पर अपने तेवर दिखा चुके हैं। जहां वो पाकिस्तान के खिलाड़ी मोहम्मद आमिर के साथ बहस कर चुके हैं, इसी के साथ शाहिद अफरीदी ने भी नवीन-उल-हक की क्लास लगाई थी। उसके बाद भी नवीन में किसी भी तरह का कोई बदलाव नहीं आया है, वो लड़ने से पीछे नहीं हटते हैं।
नवीन-उल-हक तो विराट कोहली को नीचा दिखा रहे हैं अब!
*नवीन-उल-हक ने इंस्टा पर शेयर किया संदेश देने वाला वीडियो।
*जहां इस वीडियो में शेर और गधे की कहानी को बताया गया है।
*बहस करने और सजा देने से जुड़ा है नवीन का ये नया वीडियो।
*इस वीडियो के जरिए विराट पर निशाना साधा है तेज गेंदबाज ने।
नवीन-उल-हक ने ये वीडियो किया है शेयर
फिटनेस पर काफी काम करता है ये खिलाड़ी
गौतम गंभीर ने विराट के साथ विवाद पर दी थी सफाई
जब विराट कोहली और नवीन-उल-हक के बीच मैदान पर तू-तू-मैं-मैं हो रही थी, तब माहौल काफी गर्म हो गया था और बाद में गौतम गंभीर भी इस लड़ाई का हिस्सा बन गए थे। जिसे लेकर बाद में गंभीर ने कहा था की नवीन की जगह अगर कोई खिलाड़ी भी होता, तो वो उस खिलाड़ी का भी बचाव करते हैं और अपनी टीम के खिलाड़ी के साथ हमेशा खड़े रहते हैं। वहीं मैदान हुई इस घटना ने काफी सुर्खियां बटोरी थी और 2 महीने बाद भी इस विवाद के वीडियो देख जा रहे हैं।