नहीं सुधर रहे नवीन-उल-हक, विराट का नाम लिए बिना एटीट्यूड पर कस रहे हैं तंज!
इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में नवीन-उल-हक लखनऊ सुपर जायंट्स की ओर से खेल रहे थे।
अद्यतन - May 28, 2023 5:18 pm

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में लखनऊ सुपर जायंट्स की ओर से खेल रहे नवीन-उल-हक अब इंग्लैंड के लिए रवाना हो गए हैं जहां वो टी-20 ब्लास्ट 2023 में लीसेस्टरशायर की ओर से खेलते हुए नजर आएंगे।
बता दें, इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में नवीन-उल-हक लखनऊ सुपर जायंट्स की ओर से खेल रहे थे। एलिमिनेटर में उन्हें मुंबई इंडियंस के खिलाफ करारी शिकस्त मिली और वो इस बेहतरीन टूर्नामेंट से बाहर हो गए। इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में ऐसा भी देखा गया था कि उनके और विराट कोहली के बीच लखनऊ सुपर जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के मुकाबले में जबरदस्त भिड़ंत हो गई थी।
इस भिड़ंत की वजह से दोनों के ऊपर IPL 2023 के नियम का उल्लंघन करने का आरोप भी लगाया गया था। नवीन-उल-हक ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर साझा की जिसमें वो फ्लाइट में बैठे हुए हैं और इंग्लैंड जा रहे हैं। नवीन ने इसके कैप्शन में लिखा कि, ‘ ऊंचाई में बदलाव होगा तो आपके एटीट्यूड में भी बदलाव देखने को मिलेगा।’
यह रहा नवीन-उल-हक का इंस्टाग्राम पोस्ट:
टी-20 ब्लास्ट में नवीन-उल-हक लीसेस्टरशायर की ओर से खेलते हुए नजर आएंगे। पिछले सीजन में उन्होंने लीसेस्टरशायर की ओर से काफी अच्छा प्रदर्शन किया था। इस सीजन की बात की जाए तो लीसेस्टरशायर ने अभी तक दो मुकाबले खेले हैं और दोनों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। हालांकि टीम खुद यही चाह रही होगी कि जल्द से जल्द नवीन-उल-हक उनके साथ जुड़े और उनकी गेंदबाजी क्रम को और मजबूती दे।
नवीन-उल-हक का टी-20 करियर अभी तक काफी अच्छा रहा है और उन्होंने कई फ्रेंचाइजी लीग क्रिकेट में काफी अच्छी गेंदबाजी की है। इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में भी उन्होंने LSG की ओर से बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई थी। हालांकि जिस तरीके का पोस्ट उन्होंने इंस्टाग्राम में किया है उसको देखकर यही लग रहा है कि एक बार फिर से अफगानिस्तान के तेज गेंदबाज विराट कोहली के ऊपर निशाना साध रहे हैं। अब देखना यह होता है कि नवीन-उल-हक टी-20 ब्लास्ट 2023 में कैसा प्रदर्शन करते हैं।