ICC पुरुष टी-20 खिलाड़ी रैंकिंग में सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पांड्या ने लगाई लंबी छलांग - क्रिकट्रैकर हिंदी

ICC पुरुष टी-20 खिलाड़ी रैंकिंग में सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पांड्या ने लगाई लंबी छलांग

हार्दिक पंड्या ने इस मैच में 30 गेंदों में 71* रन की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली जिसकी वजह से उन्होंने 22 स्थान की लंबी छलांग लगाई है और अब वो 65वें पायदान पर पहुंच गए हैं।

Suryakumar Yadav. (Photo by LINDSEY PARNABY/AFP via Getty Images)
Suryakumar Yadav. (Photo by LINDSEY PARNABY/AFP via Getty Images)

भले ही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टीम अपना पहला टी-20 मुकाबला जीतने में नाकाम रही हो लेकिन टीम के बेहतरीन बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव और ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या के ICC पुरुष टी-20 रैंकिंग में इजाफा हुआ है।

बता दें, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टी-20 मुकाबले में सूर्यकुमार यादव ने 25 गेंदों में 46 रन की आक्रामक पारी खेली थी जिसकी वजह से वो अब इस रैंकिंग में तीसरे स्थान पर पहुंच चुके हैं। वहीं हार्दिक पांड्या ने 30 गेंदों में 71* रन की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली जिसकी वजह से उन्होंने 22 स्थान की लंबी छलांग लगाई है और अब वो 65वें पायदान पर पहुंच गए हैं। यही नहीं हार्दिक पांड्या ने ऑलराउंडर की सूची में ऑस्ट्रेलिया के ग्लेन मैक्सवेल को पछाड़ दिया है और अब वो 5वें पायदान पर आ गए हैं।

गेंदबाजों की सूची में अक्षर पटेल ने 57 स्थान की लंबी छलांग लगाई है और अब वो 33वें स्थान पर पहुंच गए हैं। उन्होंने इस मुकाबले में 17 रन देकर 3 विकेट झटके थे। ऑस्ट्रेलिया के लिए ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ कैमरन ग्रीन बल्लेबाजों की सूची में टॉप 100 में शामिल हो चुके हैं। उन्होंने इस मैच में 30 गेंदों में 61 रन बनाए थे, वहीं जोश हेज़लवुड गेंदबाजों की सूची में पहले स्थान पर ही काबिज हैं।

ये रही पुरुष टी-20 बल्लेबाजी रैंकिंग:

क्रम संख्या खिलाड़ी देश रेटिंग
1 मोहम्मद रिजवान पाकिस्तान 825
2 एडिन मार्करम  साउथ अफ्रीका 792
3 सूर्यकुमार यादव  भारत 780
4 बाबर आजम  पाकिस्तान 771
5 डेविड मलान  इंग्लैंड 725
6 आरोन फिंच  ऑस्ट्रेलिया 715
7 डीवोन कॉन्वे  न्यूजीलैंड 683
8 पथुम निसांका  श्रीलंका 677
9 मुहम्मद वसीम  यूएई 671
 10 रीजा हेंड्रिक्स  साउथ अफ्रीका 628

जहां एक तरफ 20 सितंबर को भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया मुकाबला खेला गया, वहीं कराची में पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच पहला टी-20 मुकाबला हुआ। इस मुकाबले में इंग्लैंड ने 6 विकेट से जीत दर्ज की।

पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान पहले स्थान पर काबिज है। उन्होंने इस मुकाबले में 68 रन बनाए थे, वहीं दूसरे स्थान पर दक्षिण अफ्रीका के शानदार बल्लेबाज एडेन मार्करम हैं। तेज गेंदबाज हारिस रऊफ को चार स्थान का इजाफा हुआ है और उन्होंने 31वीं रैंकिंग हासिल कर ली है। स्पिनर मोहम्मद रिजवान भी उनके साथ 31वें पायदान पर हैं। उस्मान कादिर 102 रैंकिंग में पहुंच गए हैं।

इंग्लैंड के लिए बाएं हाथ के तेज गेंदबाज सैम करन 52वें पायदान पर पहुंच गए हैं, वहीं बल्लेबाजी में एलेक्स हेल्स (126) और हैरी ब्रूक (147) की रैंकिंग में भी इजाफा हुआ है।

close whatsapp