"छाती ठोक कर बोलता हूं कोहली आउट..." विराट कोहली को OUT देने का फैसला सही था या नहीं? नवजोत सिंह सिद्धू ने दिया बोल्ड बयान - क्रिकट्रैकर हिंदी

“छाती ठोक कर बोलता हूं कोहली आउट…” विराट कोहली को OUT देने का फैसला सही था या नहीं? नवजोत सिंह सिद्धू ने दिया बोल्ड बयान

कोहली ने सिर्फ 7 गेंद खेले थे जिसमें उन्होंने 18 रन बनाए थे। 

Virat Kohli and Navjot Singh Sidhu (Photo Source X)
Virat Kohli and Navjot Singh Sidhu (Photo Source X)

IPL 2024 का 36वां मैच कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के बीच ईडन गार्डन में खेला जा रहा है। RCB ने इस मैच में टॉस जीतकर सबसे पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए KKR ने कप्तान अय्यर के अर्धशतक और साल्ट-रमनदीप की तेज पारी के दम पर RCB के सामने 223 रनों का लक्ष्य रखा। KKR  ने 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 222 रन बनाए हैं, जिसमें फिलिप सॉल्ट ने 14 गेंदों में 48 रन, श्रेयस अय्यर ने 36 गेंदों में 50 रन, रसेल ने नाबाद 27 रन और रिंकू सिंह-रमनदीप सिंह ने क्रमशः 24-24 रन बनाए। आरसीबी के लिए कैमरून ग्रीन और यश दयाल ने दो-दो विकेट लिए।

विराट कोहली के विकेट को लेकर हुआ बड़ा ड्रामा

लक्ष्य का पीछा करने उतरी RCB के लिए यह जीत बेहद ही अहम थी और इसी मानसिकता से दोनों सलामी बल्लेबाज रन बना रहे थे। लेकिन, RCB  की पारी का तीसरा ओवर विवादों से भरा रहा। केकेआर की ओर से हर्षित राणा ने तीसरा ओवर डाला और इस ओवर की पहली गेंद कोहली को कमर की ऊंचाई के आस-पास फेंकी। कोहली इस गेंद को समझ नहीं पाए और आउट हो गए। कोहली ने नो बॉल की अपील की लेकिन फील्ड अंपायर विनोद सेशन ने नो बाॅल करार नहीं दिया।

अपना अहम विकेट बचाने के लिए कोहली ने अंपायर के इस फैसले को रिव्यू किया, लेकिन तीसरे अंपायर ने भी फील्ड अंपायर के फैसले पर सहमति दे दी। ऐसे में फील्ड अंपायर के नो बॉल न देने पर कोहली आग बबूला हो गए। पवेलियन जाते-जाते उन्होंने अंपायर के पास जाकर उनसे बहस भी किया और गुस्से में उन्हें खूब सुनाया। इसका वीडियो इंटरनेट पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। कोहली ने सिर्फ 7 गेंद खेले थे जिसमें उन्होंने 18 रन बनाए थे।

नवजोत सिंह सिद्धू ने विराट कोहली को आउट देने पर दिया बड़ा बयान

कोहली को आउट दिए जाने पर सोशल मीडिया से लेकर कमेंट्री बॉक्स तक में बातें शुरू हो गई। सब अपने-अपने विचार व्यक्त कर रहे थे। लेकिन जब नवजोत सिंह सिद्धू हिन्दी कमेंट्री करने आए तो उनसे भी कोहली के विकेट पर अपने विचार साझा करने के लिए कहा गया। इसपर उन्होंने बड़ा बोल्ड बयान दिया है, नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा-

“छाती ठोक के कहता हूं की कोहली नॉट आउट था।”

पूर्व भारतीय क्रिकेटर सिद्धू के इस बयान के बाद से इंटरनेट पर अंपायर के फैसले को लेकर नाराजगी जाहीर की जा रही है। खैर, कोहली तो आउट हो गए और RCB ने 14 ओवर में 164 रन बना लिए हैं और टीम ने 6 विकेट खोया है।

close whatsapp