एनसी अयप्पा ने अभिनेत्री अनु पूवम्मा से की सगाई
अद्यतन - मई 18, 2018 4:37 अपराह्न

क्रिकेट खिलाड़ी नर्वंदा चेत्तिचा अयप्पा ने अनु पूवम्मा के साथ सगाई कर ली है, अनु एक कन्नड़ फिल्म अभिनेत्री है. इन दोनों की इस गई का कार्यक्रम कोड़ावा समजा जो बेंगलौर के वसंथा पूरा में है. इंटरनेशनल बिजनेस के अनुसार इस समहारों में सिर्फ परिवार और कुछ करीबी मित्र ही शामिल हुए थे.
अभी तक इन दोनों की शादी की तारीख तय नहीं हुयीं है लेकिन इस बात की उम्मीद है कि इन दोनों की शादी अगले साल हो सकती है. कन्नड़ अभिनेत्री अनु ने अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत कथाचित्रा, कर्व्वा, लाइफ सुपर और पानी पूरी जैसे फ़िल्में की है. इस समय अनु एक टेलिविज़न शो मुद्दु लक्ष्मी में निगेटिव रोल अदा कर रही है. अयप्पा का क्रिकेट करियर भी काफी शानदार रहा है.
अयप्पा का करियर
अयप्पा ने अपने प्रथम श्रेणी करियर की शुरुआत 2001/02 ने कर्नाटका टीम से की थी. 38 साल के इस क्रिकेट खिलाड़ी ने अपने राज्य की टीम के लिए 32 प्राथन श्रेणी मैच खेले है जिसमें उन्होंने 116 विकेट हासिल करे है इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ 63 रन देकर 5 विकेट था. इसके अलावा अयप्पा ने 7 बार एक पारी में चार विकेट हासिल किये है और 2 बार पांच विकेट. आखिरी बार अयप्पा ने साल 2012 में कर्नाटका टीम के लिए खेला था.
इसके अलावा अयप्पा ने 26 लिस्ट ए मैच भी खेले है जिसमें उन्होंने 32 विकेट हासिल करे है जिसमें उन्होंने आखिरी बार साल 2008 में खेला था. मध्यम गति के इस तेज़ गेंदबाज़ ने 2016 के कर्नाटका प्रीमियर लीग के सीजन में हिस्सा लिया था. इस दौरान रॉकस्टार्स टीम के लिए अयप्पा ने 3 मैच भी खेले थे जिसमें उन्होंने 11 के औसत से सिर्फ 2 विकेट ही हासिल कर सके थे.
इंडियन प्रीमियर लीग में एनसी अयप्पा हिस्सा रहे है और वह रॉयल चेलेंजर्स बेंगलौर के अलावा कोच्ची टस्कर्स केरला का हिस्सा रहे है. क्रिकेट मैदान के अलावा अयप्पा में कन्नड़ बिग बॉस सीजन 3 का हिस्सा रहे है जिसे किच्छा सुदीप ने होस्ट किया था. इस शो के दौरान पूजा गांधी के साथ उनके रिलेशनशिप की खबरे काफी चर्चा का विषय थी.