भारत के आयरलैंड दौरे के दौरान वीवीएस लक्ष्मण की सहायता करेगी एनसीए टीम - क्रिकट्रैकर हिंदी

भारत के आयरलैंड दौरे के दौरान वीवीएस लक्ष्मण की सहायता करेगी एनसीए टीम

आयरलैंड दौरे के लिए वीवीएस लक्ष्मण को कोच नियुक्त किया गया है।

VVS Laxman (Photo Source: Twitter)
VVS Laxman (Photo Source: Twitter)

राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) के कोच सीतांशु कोटक, साईराज बहुतुले और मुनीश बाली भारत के आगामी आयरलैंड दौरे पर एनसीए (NCA) प्रमुख वीवीएस लक्ष्मण के साथ होंगे। 26 जून से शुरू हो रहे आयरलैंड दौरे के लिए ये तीनो एनसीए (NCA) के कोच कथित तौर पर भारतीय क्रिकेट टीम के सपोर्ट स्टाफ का हिस्सा होंगे।

आपको बता दें, इस समय भारतीय क्रिकेट टीम दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पांच मैचों की टी-20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज खेल रही है, जो 19 जून को समाप्त होगी। इस घरेलू टी-20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज  के समापन के बाद टीम इंडिया के दो दस्ते क्रमशः इंग्लैंड और आयरलैंड दौरे के लिए रवाना होंगे।

भारतीय टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ और उनके सभी सहायक कोच टेस्ट टीम के साथ इंग्लैंड के लिए उड़ान भरेंगे, वहीं एक और दस्ता तैयार किया जाएगा, जो वीवीएस लक्ष्मण के नेतृत्व में आयरलैंड का दौरा करेगा।

एनसीए (NCA) के कोचों को आयरलैंड दौरे की जिम्मेदारी सौंपी गई है

भारत 26 और 28 जून को आयरलैंड में दो टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलेगा, और इस दौरे के लिए वीवीएस लक्ष्मण को कोच नियुक्त किया गया है, जबकि उनके एनसीए (NCA) कोच इस दौरे पर उनकी सहायता करेंगे। आयरलैंड दौरे के लिए सीतांशु कोटक बल्लेबाजी कोच होंगे, जबकि मुनीश बाली और साईराज बाहुतुले को क्रमश: फील्डिंग और गेंदबाजी कोच की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

कथित तौर पर, राहुल द्रविड़ अपने सहयोगी स्टाफ के साथ इस सप्ताह के अंत में टेस्ट टीम के साथ इंग्लैंड के लिए रवाना होंगे, जिसे देखते हुए एनसीए (NCA) के कोच कोटक, बाली और बाहुतुले पहले ही भारतीय टीम में शामिल हो चुके हैं, और वे आयरलैंड दौरे से पहले दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जारी घरेलू सीरीज  में टीम की मदद करेंगे।

बीसीसीआई (BCCI) के एक अधिकारी ने पीटीआई को बताया: “टीम इंडिया के सीनियर सपोर्ट स्टाफ के इंग्लैंड दौरे के लिए रवाना होने के बाद, बाली, बाहुतुले और कोटक दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ राजकोट और बेंगलुरू में खेले जाने वाले शेष T20I मैचों में टीम की जिम्मेदारी संभालेंगे। वे पहले ही सीमित ओवरों की टीम के साथ जुड़ चुके हैं, और जब तक सीनियर सपोर्ट स्टाफ इंग्लैंड के लिए रवाना होगा, तब तक वे अपने टास्क के लिए तैयार हो जाएंगे।”

close whatsapp