NED vs SL: कसुन रजिथा ने नीदरलैंड्स को दिया पहला झटका, विक्रमजीत सिंह मात्र 4 रन पर लौटे पवेलियन
वर्ल्ड कप 2023 में श्रीलंका के खिलाफ मुकाबले में नीदरलैंड्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है।
अद्यतन - Oct 21, 2023 11:12 am

NED vs SL: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का 19वां मुकाबला श्रीलंका और नीदरलैंड्स के बीच 21 अक्टूबर को लखनऊ में खेला जा रहा है। नीदरलैंड्स की टीम ने पिछले मुकाबले में साउथ अफ्रीकी टीम को 38 रनों से करारी शिकस्त दी थी। वहीं श्रीलंकाई टीम अब तक पॉइंट्स टेबल में खाता नहीं खोल पाई है। इस मुकाबले में नीदरलैंड्स के कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है, लेकिन टीम को खराब शुरूआत मिली। क्योंकि पारी के चौथे ही ओवर में टीम ने पहला विकेट गंवा दिया है।
NED vs SL: फिर फेल हुए विक्रमजीत सिंह
NED vs SL: नीदरलैंड्स के लिए विक्रमजीत सिंह और मैक्स ओ’ डाउड पारी की शुरूआत करने उतरे थे। श्रीलंकाई गेंदबाज शुरू से ही नीदरलैंड्स पर दबाव बनाने का प्रयास कर रहे थे। दिलशान मदुशंका द्वारा डाले गए पहले ओवर में कोई भी रन नहीं आए थे। फिर कसुन रजिथा द्वारा डाले गए दूसरे ओवर में मात्र 2 रन आए। पारी के तीसरे ओवर में विक्रमजीत सिंह ने दिलशान मदुशंका की गेंद पर शानदार चौका जड़ा था।
नीदरलैंड्स की पारी का चौथा ओवर कसुन रजिथा डाल रहे थे। ओवर की पहली दो गेंदों में मैक्स ओ’ डाउड कोई रन नहीं ले पाए थे। ओवर की तीसरी गेंद पर एक रन भागकर मैक्स ओ’ डाउड ने स्ट्राइक विक्रमजीत सिंह को दिया। ओवर की चौथी गेंद पर कसुन रजिथा का सामना करते हुए विक्रमजीत सिंह LBW आउट हो गए।
कसुन रजिथा ने दिलाई श्रीलंका को पहली सफलता
चार रन बनाकर पवेलियन लौटे विक्रमजीत सिंह
📸: Disney + Hotstar
.
.
.#VikramjitSingh #KasunRajitha #CWC2023 #SLvsNED #CricTracker pic.twitter.com/te0VgZs9y3— CricTracker Hindi (@ct_hindi) October 21, 2023
कसुन रजिथा ने शानदार गेंद डाली थी विक्रमजीत सिंह क्रीज पर फंसे रहे गए। ड्राइव करने का प्रयास करना चाहते थे, लेकिन गलत लाइन पर खेल बैठे और अंपायर ने उंगली उठाने पर बिल्कुल भी देरी नहीं की। विक्रमजीत सिंह 13 गेंदों में मात्र 4 रन बना पाए। नीदरलैंड्स को मात्र 7 रन के स्कोर पर पहला झटका लगा है।