NED vs SL: निसांका-समरविक्रमा की पारी लखनऊ में पड़ी नीदरलैंड्स पर भारी, श्रीलंका ने दर्ज की पहली जीत - क्रिकट्रैकर हिंदी

NED vs SL: निसांका-समरविक्रमा की पारी लखनऊ में पड़ी नीदरलैंड्स पर भारी, श्रीलंका ने दर्ज की पहली जीत

वर्ल्ड कप 2023 में नीदरलैंड्स के खिलाफ मुकाबले में श्रीलंका ने 5 विकेट से जीत दर्ज की।

NED vs SL (Photo Source: X/Twitter)
NED vs SL (Photo Source: X/Twitter)

NED vs SL: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का 19वां मुकाबला नीदरलैंड और श्रीलंका के बीच 21 अक्टूबर को लखनऊ में खेला गया। नीदरलैंड्स के कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम 49.4 ओवरों में 262 रनों पर ऑलआउट हो गई। साइब्रांड एंगेलब्रेक्ट ने सर्वाधिक (70 रन) की पारी टीम के लिए खेली। श्रीलंका मे 10 गेंदे शेष रहते हुए लक्ष्य का पीछा कर लिया और 5 विकेट से जीत दर्ज की। सदीरा समरविक्रमा ने सर्वाधिक 91 रनों की पारी टीम के लिए खेली। टूर्नामेंट में पहली जीत तलाश कर रही श्रीलंका को लखनऊ में आखिरकार नीदरलैंड्स के खिलाफ जीत मिल ही गई।

NED vs SL: एंगेलब्रेक्ट और वैन बीक ने संभाली श्रीलंका की लड़खड़ाती पारी

श्रीलंका के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करने उतरी नीदरलैंड्स ने 91 रनों पर 6 विकेट गंवा दिए थे। विक्रमजीत सिंह (4 रन), मैक्स ओ डाउड (16 रन) और कॉलिन एकरमैन (29 रन) पर कसुन रजिथा के शिकार बन गए थे। जिसके बाद मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज भी कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए। बास डी लीडे (6 रन) और तेजा निदामानुरू (9 रन) पर दिलशान मदुशंका के हाथों विकेट गंवा बैठे।

कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स से बड़ी उम्मीद थी, लेकिन वह 22वें ओवर में (16 रन) पर महिश तीक्षणा के हाथों विकेट गंवा बैठे। लेकिन फिर साइब्रांड एंगेलब्रेक्ट और लोगान वैन बीक ने टीम के लिए चार्ज संभाला दोनों बल्लेबाजों के बीच सातवें विकेट के लिए 130 रनों की मजबूत साझेदारी हुई। साइब्रांड एंगेलब्रेक्ट ने 82 गेंदों में 4 चौके और 1 छक्के की मदद से 70 रनों की पारी खेली।

लोगान वैन बीक ने 75 गेंदों का सामना करते हुए 59 रनों की पारी खेली। जिसके बल पर नीदरलैंड सम्मानजनक स्कोर पर पहुंच पाई। श्रीलंकाई गेंदबाजों के प्रदर्शन की बात करें तो कसुन रजिथा ने 9 ओवर में 50 रन देकर 4 विकेट लिया, वहीं दिलशान मदुशंका ने 9.4 ओवर में 49 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किया। महिश तीक्षणा ने 10 ओवर में 44 रन देकर 1 विकेट अपने नाम किया।

निसांका और समरविक्रमा की पारी ने दिलाई श्रीलंका को पहली जीत

नीदलैंड्स के खिलाफ लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंकाई टीम को खराब शुरूआत मिली थी। कुसल परेरा पांचवें ओवर में (5 रन) पर विकेट गंवा बैठे। फिर कप्तान कुसल मेंडिस 10वें ओवर में (11 रन) पर आर्यन दत्त के शिकार बन गए। पाथुम निशांका ने अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए 52 गेंदों में 9 चौकों की मदद से 54 रनों की पारी खेली।

चरिथ असलांका ने 66 गेंदों में 2 चौके और 1 छक्के की मदद से 44 रनों की पारी खेली। श्रीलंका ने 181 के स्कोर पर 4 विकेट गंवा दिए थे। लेकिन फिर सदीरा समरविक्रमा और धनंजय डी सिल्वा के बीच मैच विनिंग साझेदारी हुई। सदीरा समरविक्रमा ने 107 गेंदों में 7 चौकों की मदद से 91 रनों की पारी खेली।

वहीं धनंजय डी सिल्वा ने 37 गेंदों में 30 रनों की पारी खेली। नीदरलैंड्स गेंदबाजों के प्रदर्शन की बात करें तो आर्यन दत्त ने 10 ओवर में 44 रन देकर सर्वाधिक 3 विकेट अपने नाम किया। वहीं पॉल वैन मीकेरन और कॉलिन एकरमैन के नाम 1-1 विकेट शामिल रहे।

यहां देखें श्रीलंका की जीत के बाद फैंस के रिएक्शन-

 

close whatsapp