'अगर वह एक सीरीज हार भी गया तो उसे सपोर्ट करो'- हार्दिक पांड्या की कप्तानी पर बोले कपिल देव  - क्रिकट्रैकर हिंदी

‘अगर वह एक सीरीज हार भी गया तो उसे सपोर्ट करो’- हार्दिक पांड्या की कप्तानी पर बोले कपिल देव 

न्यूजीलैंड के खिलाफ आगामी टी-20 सीरीज में टीम इंडिया की अगुवाई करेंगे हार्दिक पांड्या।

Hardik Pandya and Kapil Dev (Image Credit- Twitter)
Hardik Pandya and Kapil Dev (Image Credit- Twitter)

भारतीय टीम के दिग्गज ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या का टीम इंडिया में कद लगातार बढ़ता जा रहा है। बता दें कि इस समय मेन इन ब्लू तीन मैचों की वनडे सीरीज में कीवी टीम का सामना कर रही है। इस वनडे सीरीज के बाद दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेली जाएगी।

तो वहीं एक बार फिर इस टी-20 सीरीज के लिए रोहित शर्मा की अनुपस्थिति में हार्दिक पांड्या को टीम की कमान सौंपी गई है। बता दें कि पिछले कुछ समय से हार्दिक पांड्या को खेल के सबसे छोटे प्रारूप में कप्तानी के लगातार मौके दिए जा रहे हैं।

तो वहीं दूसरी तरफ हार्दिक पांड्या ने भी इन मौकों को दोनों हाथों से लपका और अब तक तीन टी-20 सीरीज में कप्तानी करते हुए एक भी सीरीज नहीं गंवाई है। लेकिन अब पांड्या की कप्तानी को लेकर पूर्व भारतीय कप्तान और विश्व कप विजेता खिलाड़ी कपिल देव ने बड़ा बयान दिया है।

पांड्या की कप्तानी पर कपिल ने दी अपनी राय

बता दें कि गल्फ न्यूज को दिए एक इंटरव्यू में कपिल देव ने कहा, मुझे लगता है कि आपको दुनिया को नहीं देखना चाहिए। आप सिर्फ अपनी टीम को देंखे और उसके सोचने के तरीके को। अगर हार्दिक पांड्या वहां हैं तो उनसे ये नहीं कहना चाहिए कि अगर आप एक सीरीज हार गए तो आपको हम हटा देंगे।

कपिल ने आगे कहा, अगर आप किसी को कप्तान बनाते हैं तो आपको उन्हें समय देना होगा, ताकि वह परफाॅर्म करना शुरू कर सके। वह गलतियां करेंगे और अहम बात ये है कि आप उनकी गलतियां न देंखे, बल्कि आप फोकस करें कि क्या वह टीम को आगे ले जाने के लिए तैयार हैं या नहीं। भविष्य को देंखे। हर एक सीरीज के बाद उन्हें ना आंके।

भारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ T20I सीरीज के लिए:

हार्दिक पांड्या (कप्तान), सूर्यकुमार यादव (उप-कप्तान), इशान किशन, रुतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, जितेश शर्मा, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक, शिवम मावी, पृथ्वी शॉ और मुकेश कुमार।

close whatsapp