CWC 2023: ऑस्ट्रेलिया की वर्ल्ड कप जीत को लेकर डेविड वार्नर ने इस भारतीय दिग्गज को लिया आड़े हाथ! जानिए क्या है पूरा मामला - क्रिकट्रैकर हिंदी

CWC 2023: ऑस्ट्रेलिया की वर्ल्ड कप जीत को लेकर डेविड वार्नर ने इस भारतीय दिग्गज को लिया आड़े हाथ! जानिए क्या है पूरा मामला

मोहम्मद कैफ ने कहा कागज पर भारतीय क्रिकेट टीम बेस्ट टीम है।

David Warner. (Image Source: X)
David Warner. (Image Source: X)

ऑस्ट्रेलिया ने 19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में भारत को 6 विकेट से मात देकर प्रतिष्ठित ट्रॉफी अपने नाम की। इस जीत के बाद पूर्व भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद कैफ (Mohammad Kaif) ने एक चौंकाने वाला बयान दिया।

जिसके वायरल होते ही ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के दिग्गज सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर (David Warner) और ब्रॉडकास्टर ग्लेन मिचेल (Glenn Mitchell) मोहम्मद कैफ (Mohammad Kaif) पर टूट पड़े हैं। दरअसल, मोहम्मद कैफ (Mohammad Kaif) ने स्टार स्पोर्ट्स पर कहा था कि मैं कभी यह उम्मीद नहीं कर सकता कि बेस्ट टीम वर्ल्ड कप जीतेगी। कागज पर भारतीय क्रिकेट टीम बेस्ट टीम है।

वर्ल्ड कप फाइनल क्रिकेट के मैदान पर जीते जाते हैं Mohammad Kaif: ग्लेन मिचेल और David Warner

पूर्व भारतीय बल्लेबाज के बयान ने ऑस्ट्रेलियाई ब्रॉडकास्टर ग्लेन मिचेल (Glenn Mitchell) को निराश कर दिया और फिर उन्होंने जवाबी हमले में कहा कि “वर्ल्ड कप फाइनल क्रिकेट के मैदान पर जीते जाते हैं, कागज पर नहीं”।

यहां पढ़िए: CWC 2023: भारतीय फैंस ने ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को सोशल मीडिया पर दी गालियां, तो सलमान बट के दिल की बात भी आ गई जुबां पर

ग्लेन मिचेल (Glenn Mitchell) ने कैफ के बयान का स्क्रीनशॉट X पर शेयर करते हुए लिखा: “मुझे लगता है कि किसी को पूर्व भारतीय बल्लेबाज मोहम्मद कैफ को यह याद दिलाने की जरूरत है कि वर्ल्ड कप फाइनल क्रिकेट के मैदान पर जीते जाते हैं, कागज पर नहीं।”

इस पोस्ट ने डेविड वार्नर (David Warner) का भी ध्यान आकर्षित किया और उन्होंने मोहम्मद कैफ (Mohammad Kaif) पर वार करते हुए कहा कि बड़े मैचों में प्रदर्शन और जीत ज्यादा मायने रखती है।

“इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि कागज पर क्या है”: David Warner

डेविड वार्नर ने X पर मिचेल की पोस्ट का जवाब देते हुए लिखा: “मुझे MK [मोहम्मद कैफ] पसंद है, लेकिन मुद्दा यह है कि इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि कागज पर क्या है। आपको तब अच्छा प्रदर्शन करना होगा, जब यह सबसे ज्यादा मायने रखता है। यही कारण है कि इसे फाइनल कहा जाता हैं। यही वह दिन है, जो मायने रखता है और यह खेल है, किसी के भी पक्ष में जा सकता है। हम फिर 2027 में आने वाले हैं।”

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए