राहुल द्रविड़ ने की विराट कोहली की शतकीय पारी की तारीफ, कहा- कोच के तौर पर ऐसी पारी देखना बेहद खास था - क्रिकट्रैकर हिंदी

राहुल द्रविड़ ने की विराट कोहली की शतकीय पारी की तारीफ, कहा- कोच के तौर पर ऐसी पारी देखना बेहद खास था

राहुल द्रविड़ ने कहा कि, आपको कई बार खेल में अपने अहंकार को छोड़ने की जरूरत होती है।

Virat Kohli and Rahul Dravid (photo source: twitter )
Virat Kohli and Rahul Dravid (photo source: twitter )

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के चौथे टेस्ट में टीम इंडिया का प्रदर्शन शानदार रहा। इस टेस्ट मैच में भारत को मजबूत स्थिति में पहुंचाने में विराट कोहली का योगदान काफी अहम रहा। उन्होंने अपने शतकीय पारी से भारतीय टीम को बड़ा स्कोर खड़ा करने में मदद की। उनकी उस पारी को देखकर भारतीय टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ काफी खुश नजर आए और उनकी जमकर तारीफ भी की।

दरअसल मीडिया से बातचीत के दौरान उनसे विराट कोहली के शतक से जुड़ा सवाल पूछा। जिस पर राहुल द्रविड़ ने कहा कि, मैंने कई बार उनके शतक को टीवी पर देखा है लेकिन एक कोच के तौर पर अपनी आंखों के सामने से देखना बेहद ही खूबसूरत पल था।

विराट कोहली महान खिलाड़ी हैं- राहुल द्रविड़ 

दरअसल स्टार स्पोर्ट्स से बात करते हुए राहुल द्रविड़ ने कहा कि, एक बहुत अच्छी बात जो हमें यहां देखने को मिली वह यह थी कि आप कितने भी महान खिलाड़ी क्यों ना हों, आपको कई बार खेल में अपने अहंकार को छोड़ने की जरूरत होती है और यही कारण है कि आप 75 शतक लगा पाते हो। कोच के रूप में हम कई बार निराश भी होते हैं। मैं बहुत कुछ सुनता भी हूं लेकिन कि यह मेरा स्टाइल है और मैं इस तरह से ही खेलूंगा।

भारतीय कोच राहुल द्रविड़ ने अपनी बात को जारी रखते हुए कहा कि, इस मैच में एक महान खिलाड़ी ने यह दिखाया कि अगर स्थिति ऐसी है और सामने वाली टीम आपको बाउंड्री नहीं दे रही है तो आप अलग तरीके से खेल सकते हो और टीम के लिए खेलते हुए भी शतक बना सकते हैं।

उन्होंने आगे कहा कि, वह (विराट कोहली) निराश हो सकता था। वह कह सकता था कि, वह गेंदबाजों पर हावी होगा लेकिन वह जानता था कि उस स्थिति में टीम को इसकी आवश्यकता बिल्कुल भी नहीं थी और यही महान खिलाड़ियों की विशेषता होती है।

close whatsapp