इंग्लैंड के खिलाफ वेलिंग्टन में जीत दर्ज करने के बाद अपने प्रदर्शन से काफी खुश हैं नील वैगनर - क्रिकट्रैकर हिंदी

इंग्लैंड के खिलाफ वेलिंग्टन में जीत दर्ज करने के बाद अपने प्रदर्शन से काफी खुश हैं नील वैगनर

न्यूजीलैंड ने वेलिंग्टन में इंग्लैंड के खिलाफ 1 रन से जीत दर्ज कर इतिहास रच दिया।

Neil Wagner (Pic Source-Twitter)
Neil Wagner (Pic Source-Twitter)

न्यूजीलैंड ने वेलिंग्टन में इंग्लैंड के खिलाफ 1 रन से जीत दर्ज कर इतिहास रच दिया। उन्होंने ना ही सिर्फ इस दो मुकाबलों की टेस्ट सीरीज में 1-1 की बराबरी की बल्कि इंग्लैंड को मात देकर उन्हें पूरी तरह से खामोश कर दिया।

बता दें, काफी समय से इंग्लैंड के ‘बैजबॉल’ रवैए को लेकर दुनियाभर के तमाम पूर्व क्रिकेटर्स टीम की काफी प्रशंसा कर रहे थे। मुकाबला जीतने के बाद नील वैगनर ने अपनी बेहतरीन गेंदबाजी को लेकर बयान दिया और साथ ही इंग्लैंड को मात देने के बाद टीम के सेलिब्रेशन को लेकर भी अपना पक्ष रखा। दूसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अपनी पहली पारी को 8 विकेट पर 435 रन पर घोषित किया।

इसके बाद न्यूजीलैंड ने अपनी पहली पारी में सभी विकेट खोकर मात्र 209 रन बनाए। न्यूजीलैंड ने फॉलोऑन में सभी विकेट खोकर 483 रन बनाए और इंग्लैंड को 258 रन का लक्ष्य दिया। मेजबान की ओर से दूसरी पारी में कप्तान केन विलियमसन ने 282 गेंदों में 12 चौकों की मदद से 132 रन बनाए। इसके बाद इंग्लैंड अपनी दूसरी पारी में सभी विकेट खोकर 256 रन ही बना पाई और 1 रन से मैच हार गई।

काफी अच्छा लगा कि हमारी टीम अंत तक लड़ी और मुकाबला जीती: नील वैगनर

द इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक नील वैगनर ने कहा कि, ‘आखिरी विकेट, हाथ में गेंद, जूते थोड़े से फटे हुए और पैर में दर्द। यही कुछ चीजें होती है जो आपकी जिंदगी में अंत तक रहती है। दूसरी पारी में जो मैंने 4 विकेट लिए मुझे बहुत खुशी महसूस हो रही है। काफी अच्छा लग रहा है कि हम अंत तक लड़े और मुकाबला जीते।

आखिर में मेरे दिमाग में काफी कुछ चल रहा था। आपको गेंदबाजी करनी है और उन्हें सिर्फ 2 रन की जरूरत है। क्या मुझे छोटी गेंद फेंकनी चाहिए या फिर स्टंप्स में फेकनी चाहिए? उस समय आपके दिमाग में काफी कुछ चीजें चल रही होती हैं और आपको खुद को शांत रखकर फैसला लेना चाहिए। यह काफी अच्छा मुकाबला था और मुझे अपनी टीम के प्रदर्शन को देखकर काफी खुशी महसूस हो रही है।’

close whatsapp