NEP vs UAE: मुकाबला देखने के लिए पेड़ पर चढ़े फैंस, सोशल मीडिया पर तस्वीरें हुई वायरल - क्रिकट्रैकर हिंदी

NEP vs UAE: मुकाबला देखने के लिए पेड़ पर चढ़े फैंस, सोशल मीडिया पर तस्वीरें हुई वायरल

संयुक्त अरब अमीरात ने इस महत्वपूर्ण मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 6 विकेट खोकर 310 रन बनाए।

Nepal Cricket Stadium (Pic Source-Twitter)
Nepal Cricket Stadium (Pic Source-Twitter)

त्रिभुवन यूनिवर्सिटी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट ग्राउंड, नेपाल में इस समय मेजबान और संयुक्त अरब अमीरात के बीच बेहतरीन मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच को देखने के लिए नेपाल के कई दर्शक आए हुए हैं। कई प्रशंसक तो इस मैच को देखने के लिए पेड़ पर चढ़ गए जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।

बता दें, नेपाल का यह स्टेडियम पूरी तरह से दर्शकों से भरा हुआ है। तमाम लोग UAE और नेपाल के बीच चल रहे मुकाबले का लुफ्त उठाने के लिए आए थे लेकिन उन्हें स्टेडियम में जगह नहीं मिली और इसी वजह से वो पेड़ पर चढ़ गए और मैच का लुफ्त उठाने लगे।

संयुक्त अरब अमीरात ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 6 विकेट खोकर 310 रन बनाए

संयुक्त अरब अमीरात ने इस महत्वपूर्ण मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 6 विकेट खोकर 310 रन बनाए। टीम की ओर से कप्तान मोहम्मद वसीम ने 49 गेंदों में दो चौके और 6 छक्कों की मदद से 63 रन की पारी खेली जबकि वृत्या अरविंद ने 138 गेंदों में आठ चौके और दो छक्कों की मदद से 94 रन बनाए। हालांकि आसिफ खान की बल्लेबाजी ने तमाम लोगों का दिल जीत लिया।

आसिफ खान ने विस्फोटक पारी खेलते हुए 42 गेंदों में चार चौके और 11 छक्कों की मदद से 101* रन बनाए। उन्होंने मेजबान के किसी भी गेंदबाज को नहीं बख्शा और सभी पर कड़ा प्रहार किया। नेपाल की ओर से अनुभवी स्पिनर संदीप लामिछाने ने 10 ओवर में 80 रन देकर एक विकेट झटका। उन्होंने अपनी टीम की ओर से सबसे ज्यादा रन लुटाए। आसिफ खान का यह वनडे क्रिकेट में किसी भी एसोसिएट खिलाड़ी द्वारा सबसे तेज शतक है।

ICC पुरुष क्रिकेट वर्ल्ड कप लीग 2 में नेपाल इस समय अंक तालिका में चौथे स्थान पर है। 35 मुकाबलों में उनके 38 पॉइंट है जबकि संयुक्त अरब अमीरात इस अंक तालिका में 6वें पायदान पर है। उनके 35 मुकाबलों में 33 अंक हैं। स्कॉटलैंड के 36 मुकाबलों में 50 अंक हैं और वो इस अंक तालिका में पहले स्थान पर है। दूसरे पायदान पर ओमान है जिन्होंने 36 मुकाबलों में 44 अंक हासिल किए हैं।

close whatsapp