रोहित पौडेल का शानदार शतक वेस्टइंडीज A टीम पर पड़ा भारी, नेपाल ने पहला टी20 अपने नाम किया - क्रिकट्रैकर हिंदी

रोहित पौडेल का शानदार शतक वेस्टइंडीज A टीम पर पड़ा भारी, नेपाल ने पहला टी20 अपने नाम किया

5 मैच की टी20 सीरीज में नेपाल 1-0 से आगे है।

Nepal Team (Pic Source-X)
Nepal Team (Pic Source-X)

आज यानी 27 अप्रैल को कीर्तिपुर में खेले गए पहले टी20 मैच में नेपाल ने वेस्टइंडीज A को 4 विकेट से हराया। इस मुकाबले में नेपाल की ओर से सभी खिलाड़ियों ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया और अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई।

बता दें, वेस्टइंडीज A टीम नेपाल दौरे में है। उन्हें यहां मेजबान के खिलाफ 5 मैच की टी20 सीरीज खेलनी है। इस बेहतरीन मैच में वेस्टइंडीज A ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में पांच विकेट खोकर 204 रन बनाए। टीम की ओर से कप्तान रोस्टन चेज ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 46 गेंदों में 9 चौके और दो छक्कों की मदद से 74 रनों की बहुमूल्य पारी खेली। रोस्टन चेज के अलावा Alick Athanaze ने 25 गेंदों में 5 चौके और 3 छक्कों की मदद से 47 रन बनाए जबकि केसी कार्टी ने 38 रनों का योगदान दिया।

आंद्रे फ्लेचर नेपाल के खिलाफ बड़ा स्कोर बनाने में नाकाम रहे और 13 रन बनाकर आउट हो गए। नेपाल की ओर से दीपेंद्र सिंह एरी, कमल एरी, अविनाश बोरा और कप्तान रोहित पौडेल ने 1-1 विकेट झटका।

नेपाल ने वेस्टइंडीज A को चार विकेट से हराया

लक्ष्य का पीछा करने उतरी नेपाल टीम की शुरुआत इतनी अच्छी नहीं हुई और उन्होंने 5 ओवर के भीतर ही 38 रन पर अपने दो महत्वपूर्ण विकेट खो दिए। हालांकि दो विकेट जल्द गिरने के बाद कप्तान रोहित पौडेल ने एक छोर को काफी अच्छी तरह से संभाला और अपनी टीम के लिए मैच विनिंग शतक जड़ा।

रोहित पौडेल ने नेपाल की ओर से 54 गेंदों में 10 चौके और छह छक्कों की मदद से 112 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली। रोहित पौडेल ने वेस्टइंडीज A टीम के किसी भी गेंदबाज को नहीं छोड़ा और सभी के खिलाफ कड़ा प्रहार किया। रोहित पौडेल के अलावा दीपेंद्र सिंह ने 24 रनों का योगदान दिया। Kushal Bhurtel ने 16 रन बनाए। वेस्टइंडीज A टीम की ओर से Obed McCoy और मैथ्यू फोर्ड ने 2-2 विकेट झटके। 5 मैच की टी20 सीरीज में नेपाल 1-0 से आगे है।

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए