इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के बीच BCCI ने किया नेपाल के खिलाफ फ्रेंडशिप कप टी-20 ट्राई सीरीज का ऐलान - क्रिकट्रैकर हिंदी

इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के बीच BCCI ने किया नेपाल के खिलाफ फ्रेंडशिप कप टी-20 ट्राई सीरीज का ऐलान

'फ्रेंडशिप कप' का पहला सीजन गुजरात के वापी में आयोजित किया जाएगा।

India vs Nepal. (Image Source: X)
India vs Nepal. (Image Source: X)

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने आगामी आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2024 की तैयारी में नेपाल की मदद करने और नेपाल क्रिकेट (Nepal Cricket) को बढ़ावा देने के लिए ‘फ्रेंडशिप कप’ नाम से एक T20 सीरीज के आयोजन की घोषणा की है।

क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ नेपाल (CAN) ने बड़ौदा क्रिकेट एसोसिएशन (BCA) और गुजरात क्रिकेट एसोसिएशन (GCA) के खिलाफ T20 ट्राई-सीरीज खेलने की पुष्टि की है। यह T20 ट्राई-सीरीज 31 मार्च से शुरू हो रही है, जिसमें नेपाल और गुजरात के बीच पहला मैच खेला जाएगा, जबकि इस टूर्नामेंट का फाइनल 7 अप्रैल को खेला जाना हैं। CAN ने एक आधिकारिक बयान जारी कर बड़ौदा और गुजरात के खिलाफ फ्रेंडशिप कप T20 ट्राई सीरीज की घोषणा की।

Nepal Cricket Team के लिए टी-20 ट्राई सीरीज का आयोजन करने जा रहा है BCCI

क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ नेपाल (CAN) ने आधिकारिक प्रेस रिलीज में कहा: “हमें यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ नेपाल, बड़ौदा क्रिकेट एसोसिएशन और गुजरात क्रिकेट एसोसिएशन एक फ्रेंडशिप कप, एक टी-20 ट्राई-सीरीज के लिए सहमत हुए हैं, जिसमें नेपाल क्रिकेट एसोसिएशन, गुजरात क्रिकेट एसोसिएशन, और बड़ौदा स्टेट एसोसिएशन की पुरुष क्रिकेट टीमें हिस्सा लेगी।”

‘फ्रेंडशिप कप’ का पहला सीजन वापी में साई मेघपन स्पोर्ट्सलाइफ (SMA) फैसिलिटी में आयोजित किया जाएगा। आपको बता दें, ‘फ्रेंडशिप कप’ को एक वार्षिक टूर्नामेंट बनाने का भी प्रस्ताव रखा गया है, जो भारत और नेपाल के बीच दोस्ती और खेल भावना को बढ़ावा देगा। BCCI की इस पहल से निश्चित रूप से आगामी टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए नेपाल के क्रिकेटरों को मदद मिलेगी, जो जून 2024 में अमेरिका और वेस्टइंडीज में खेला जाएगा।

नेपाल ने T20 WC 2024 के लिए क्वालीफाई कर लिया है

नेपाल पहले ही T20 World Cup 2024 के लिए क्वालीफाई कर चुका है और डलास में नीदरलैंड के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगा। यह फ्रेंडशिप कप टी-20 ट्राई-सीरीज नेपाल क्रिकेट टीम के लिए अपने कौशल को बढ़ाने और BCCI की स्टेट टीमों के खिलाफ शानदार प्रदर्शन हासिल करने का एक मंच होगी।

close whatsapp