वनडे वर्ल्ड कप के इतिहास में इन टीमों ने खेले हैं सर्वाधिफ फाइनल
एशिया कप 2023 में नेपाल ने किया है ऐसा काम, पाकिस्तान-श्रीलंका टीम भी कर रही है झुक के सलाम
नेपाल टीम ग्रुप स्टेज से ही हो गई थी एशिया कप 2023 से बाहर।
अद्यतन - सितम्बर 13, 2023 5:05 अपराह्न

वर्ल्ड कप से पहले एशिया की सबसे बेस्ट टीमों को अपनी तैयारियों को पक्का करने का मौका मिला है, ये मौका एशिया कप 2023 के जरिए मिला है। जहां टूर्नामेंट में इस बार नेपाल टीम भी खेली थी, साथ ही टीम ने अपने खेल से दुनियाभर के क्रिकेट प्रेमियों का दिल जीत लिया था और साथ ही नेपाल टीम पाक और लंका टीम से भी एक खास चीज में आगे निकल गई है और इसे काफी पसंद किया जा रहा है।
नेपाल के खिलाड़ियों को हुआ था सम्मान
वहीं एशिया कप 2023 के ग्रुप स्टेज में टीम इंडिया का सामना नेपाल से हुआ था, जहां इस मैच में नेपाल टीम ने काफी दमदार प्रदर्शन किया था। वहीं मैच खत्म होने के बाद एक वीडियो काफी वायरल हुआ था, जिसमें विराट, हार्दिक और कोच द्रविड़ ने नेपाली खिलाड़ियों को ड्रेसिंग रूम में मेडल पहनाया था और उनका उत्साह बढ़ाया था।
एशिया कप में नेपाल टीम ने ये क्या कर डाला?
*नेपाल टीम ग्रुप स्टेज से ही हो गई थी एशिया कप 2023 से बाहर।
*एशिया कप 2023 में नेपाल का है टीम इंडिया के खिलाफ सबसे ज्यादा स्कोर।
*नेपाल ने भारतीय टीम के खिलाफ बनाए थे मैच में 230 रन।
*पाकिस्तान बना पाई 128 रन और लंका ने बनाए 172 रन ही।
नेपाल टीम ने कमाल कर दिया एशिया कप 2023 में
In Asia Cup 2023, here are the highest team totals against India🇮🇳:
– Nepal🇳🇵: 230 runs
– Pakistan🇵🇰: 128 runs
– Sri Lanka:🇱🇰 172 runsNepal currently holds the record for the highest team total against India in #AsiaCup2023.#NepalCricket #Like #India #PAKvBAN #AsiaCup #Virat pic.twitter.com/WCLEnNhP2o
— ICC Asia Cricket (@ICCAsiaCricket) September 13, 2023
टीम इंडिया पहुंच गई है फाइनल में
इस बार एशिया कप में इंडिया, पाकिस्तान और श्रीलंका के अलावा बांग्लादेश, अफगानिस्तान और नेपाल टीम थी। अब सुपर-4 से बांग्लादेश टीम बाहर हो चुकी है, वहीं कल श्रीलंका को मात देकर टीम इंडिया फाइनल में पहुंच गई है। दूसरी ओर पाक और लंका टीम के बीच कल मुकाबला खेला जाना है, उसके बाद टूर्नामेंट की दूसरी फाइनल टीम मिल जाएगी। इससे पहले एशिया कप साल 2022 में खेला गया था, जिसका आयोजन टी20 प्रारूप में हुआ था और उसे लंका की टीम ने अपने नाम किया था।
एक नजर एशिया कप 2023 के सुपर-4 की अंक तालिका पर
यहां देखें- खिलाड़ियों की SOCIAL MEDIA से जुड़ी सभी खबरें
विशेष रुप से प्रदर्शित वीडियो