जानें कौन है नेपाल के बल्लेबाज Kushal Malla ..? जिसने 34 गेंदों में जड़ा शतक

19 की उम्र में 34 गेंदों में शतक जड़ नेपाल के बल्लेबाज ने तोड़ा रोहित शर्मा का रिकॉर्ड, जानें कौन हैं ये…?

एशियन गेम्स 2023 में मंगोलिया के खिलाफ कुशाल मल्ला ने 50 गेंदों में 137 रनों की नाबाद पारी खेली।

Kushal Malla (Photo Source: X/Twitter)
Kushal Malla (Photo Source: X/Twitter)

Kushal Malla: एशियन गेम्स 2023 मेन्स क्रिकेट राउंड के पहले मुकाबले में नेपाल क्रिकेट टीम ने इतिहास रच दिया है। मंगोलिया के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए नेपाल ने 314 रन बोर्ड पर लगाए, जो टी-20 इंटरनेशनल के इतिहास का सर्वोच्च स्कोर है। लक्ष्य का पीछा करते हुए मंगोलिया 41 रनों पर ऑलआउट हो गई और नेपाल ने 273 रनों से जीत दर्ज की।

यह जीत टी-20 इंटरनेशनल के इतिहास की सबसे बड़ी जीत है। नेपाल के बल्लेबाज कुशाल मल्ला (Kushal Malla) टीम की जीत के हीरो रहे हैं। मंगोलिया के खिलाफ अपनी शतकीय पारी से कुशाल मल्ला ने कई रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं, आइए आपको कुशाल मल्ला कौन है..? इसके बारे में पूरी जानकारी देते हैं।

महज 34 गेंदों में Kushal Malla ने पूरा किया था शतक

मंगोलिया के खिलाफ तीन नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे कुशाल मल्ला (Kushal Malla) ने 50 गेंदों में 8 चौके और 12 छक्कों की मदद से 137 रनों की ताबतड़तोड़ पारी खेली। कुशाल मल्ला ने महज 34 गेंदों में अपना शतक पूरा किया था। कुशाल टी-20 इंटरनेशनल में सबसे तेज शतक जड़ने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। इससे पहले यह रिकॉर्ड रोहित शर्मा और डेविड मिलर के नाम था, जिन्होंने 35 गेंदों में शतक जड़ा था।

वनडे में अर्धशतक लगाने वाले सबसे युवा बल्लेबाज है कुशाल मल्ला

कुशाल मल्ला (Kushal Malla) ने 2019 में सींगापुर में खेली गई ट्राई-सीरीज के दौरान जिम्बाब्वे के खिलाफ अपना इंटरनेशनल डेब्यू किया था। डेब्यू मैच में कुशल मल्ला मात्र 2 रन बना पाए थे। वहीं गेंदबाजी करते हुए उन्होंने 3 ओवर में 28 रन दिए थे। कुशाल मल्ला लाइमलाइट में तब आए जब उन्होंने 15 साल की उम्र में 2020 में अपना पहला वनडे अर्धशतक जड़ा था।

आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप लीग 2 में यूएसए के खिलाफ मुकाबले के दौरान उन्होंने टीम की (47-4) की स्थिति को बेहतर करते हुए 51 गेंदों में 50 रनों की पारी खेली थी। कुशाल मल्ला (Kushal Malla) वनडे इतिहास में अर्धशतक लगाने वाले सबसे युवा बल्लेबाज है।

यह भी पढ़े- Asian Games 2023: नेपाल ने रचा इतिहास, 120 गेंदों में ठोके 314 रन, टूटा युवराज सिंह का सबसे तेज फिफ्टी का रिकॉर्ड

वहीं टी-20 फॉर्मेट में भी Kushal Malla तीसरे सबसे युवा खिलाड़ी है जिन्होंने अर्धशतक लगाया है। 17 साल की उम्र में कुशाल मल्ला ने नेपाल ट्राईनेशन टी-20 सीरीज के दौरान नीदरलैंड्स के खिलाफ 50 रनों की नाबाद पारी खेली थी। कुशाल मल्ला नेपाल के लिए अब तक 29 वनडे और 15 टी-20 मैच खेल चुके हैं।

close whatsapp