Dipendra Airee 6 Sixes in T20Is

Dipendra Airee ने टी-20 क्रिकेट में मचाया कोहराम, ठोके 6 गेंदों में 6 छक्के, ऐसा करने वाले तीसरे प्लेयर बने

नेपाल के दीपेन्द्र ने 6 गेंद पर 6 छक्के लगाने का रिकॉर्ड बनाया।

Dipendra Airee (Photo Source: Getty Images)
Dipendra Airee (Photo Source: Getty Images)

Dipendra Airee 6 Sixes: नेपाल के बल्लेबाज दीपेंद्र सिंह ऐरी टी20 अंतरराष्ट्रीय में एक ओवर में छह छक्के लगाने वाले इतिहास के तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने हाल ही में अल अमीरात में कतर के खिलाफ एसीसी पुरुष प्रीमियर कप मुकाबले के दौरान यह उपलब्धि हासिल की। इस दौरान दीपेंदर सिंह आयरी ने 21 गेंदों में 64 रनों की नाबाद पारी खेली। दीपेंदर ने पारी का आखिरी ओवर डाल रहे कामरान खान को निशाना बनाया।

इन छह छक्कों के साथ ही ऐरी भारत के महान युवराज सिंह के साथ शामिल हो गए, जिन्होंने पहली बार 2007 में इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 वर्ल्ड कप के पहले सत्र  के दौरान यह रिकॉर्ड बनाया था। हालांकि इस लिस्ट में दूसरा नाम वेस्टइंडीज के टी20 दिग्गज कायरन पोलार्ड का भी है। दीपेंद्र की इस पारी के दम पर नेपाल की टीम 200 रनों का आंकड़ा छूने में कामयाब रही।

इसी मैच में दीपेंद्र ने विकेट भी हासिल किया था। इसी वजह से वो पहले ऐसे खिलाड़ी बन गए, जिसने ओवर में 6 छक्के लगाने के साथ ही उसी मैच में कम से कम एक विकेट भी लिया हो। टी-20 के अलावा वनडे क्रिकेट में यह उपलब्धि हासिल करने वाले प्लेयर हर्शल गिब्स और यूएसए के जसकरन मल्होत्रा हैं।

Dipendra Airee 6 Sixes: दीपेंद्र सिंह ने एशियन गेम्स में रचा था इतिहास

नेपाल के दीपेंद्र सिंह ने इससे पहले चीन के हांग्जो में आयोजित 2023 एशियन गेम्स के दौरान मंगोलिया के खिलाफ 9 गेंदों में टी20 में सबसे तेज अर्धशतक का युवराज सिंह का रिकॉर्ड तोड़ा था। दीपेंद्र सिंह ऐरी के अबतक नेपाल के लिए 55 वनडे और 57 टी20 खेले हैं। टी20 में उन्होंने 150 की स्ट्राइक रेट और 39 की औसत से 1474 रन ठोके हैं।

वनडे में दीपेंद्र के नाम 896 रन हैं। बल्ले के साथ-साथ वो पार्ट टाइम गेंदबाजी भी करते हैं। उन्होंने वनडे में 3.91 की इकोनॉमी रेट से 38 विकेट हासिल किए हैं। टी20 में उनके नाम 32 विकेट हैं। इस मैच की बात करें तो नेपाल की टीम ने मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। उसने 20 ओवर में 7 विकेट पर 210 रन बनाए।

दीपेन्द्र सिंह 21 गेंद पर 64 रन बनाकर नॉटआउट रहे। उन्होंने 304.76 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए। उनके अलावा विकेटकीपर बल्लेबाज आसिफ शेख ने 41 गेंद पर 52 और कुशल मल्ला ने 18 गेंद पर 35 रन बनाए।

close whatsapp