'दे ग्रेटेस्ट राइवलरी' नेटफ्लिक्स बहुत ही जल्द भारत-पाकिस्तान क्रिकेट प्रतिद्वंद्विता पर जारी करेगा एक डाॅक्यूमेंट्री, देखें टीजर - क्रिकट्रैकर हिंदी

‘दे ग्रेटेस्ट राइवलरी’ नेटफ्लिक्स बहुत ही जल्द भारत-पाकिस्तान क्रिकेट प्रतिद्वंद्विता पर जारी करेगा एक डाॅक्यूमेंट्री, देखें टीजर

अभी तक डाॅक्यूमेंट्री की रिलीज डेट तय नहीं हो पाई है। 

India-Pakistan (Image Credit- Twitter X)
India-Pakistan (Image Credit- Twitter X)

क्रिकेट के 128 साल के क्रिकेट इतिहास में अगर आपसे कोई क्रिकेट की सबसे बड़ी राइवलरी के बारे में पूछे, तो ज्यादातर क्रिकेट फैंस भारत बनाम पाकिस्तान और इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया का नाम लेंगे। हालांकि, इस सब के बीच भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले क्रिकेट प्रतिद्वंद्विता का एक अलग ही क्रेज है।

एक बार को एशेज के दौरान स्टेडियम की सीटें खाली रहने की आप कल्पना कर सकते हो, लेकिन भारत और पाकिस्तान के बीच जब भी कोई मैच होता है तो स्टेडियम एकदम पेटी पैक मिलता है। तो वहीं भारत और पाकिस्तान की इसी क्रिकेट राइवलरी को लेकर अब ऑनलाइन ओटीटी प्लेटफाॅर्म नेटफ्लिक्स (Netflix) बहुत ही जल्द एक डाॅक्यूमेंट्री जारी कर सकता है, जिसकी टीजर हाल में ही देखने को मिला है।

बता दें कि इस डाॅक्यूमेंट्री को लेकर नेटफ्लिक्स ने एक टीजर जारी किया है। इस टीजर में भारत-पाकिस्तान के ऐतिहासिक मैचों के कुछ फोटोज भी देखने को मिल रहे हैं। साथ ही टीजर की शुरूआत में कपिल देव और इमरान खान जीती हुई वर्ल्ड कप ट्राॅफी के साथ नजर आ रहे हैं।

हालांकि, अभी तक इस डाॅक्यूमेंट्री कि रिलीज की तारीख की जानकारी नेटफ्लिक्स ने नहीं दी है, लेकिन बहुत ही जल्द या आने वाले कुछ समय में यह रिलीज होने वाली है।

देखें इस डाॅक्यूमेंट्री का टीजर

सिर्फ आईसीसी टूर्नामेंट्स में ही भिड़ते हैं भारत-पाकिस्तान

गौरतलब है कि भारत और पाकिस्तान के बीच राजनीतिक मतभेद के बीच दोनों टीम, अब सिर्फ आईसीसी टूर्नामेंट्स में ही खेलते हुए नजर आते हैं। साथ ही बता दें कि साल 2012 के बाद से दोनों टीमों के बीच कोई भी द्विपक्षीय सीरीज भी देखने को मिली है। तो वहीं आगामी टी20 वर्ल्ड कप टूर्नामेंट में एक बार फिर भारत और पाकिस्तान के बीच यूएसए में रोमांचक मुकाबला होने वाला है।

close whatsapp