भारत को वर्ल्ड कप जीताने वाले गैरी कर्स्टन T20 WC में इस टीम को देंगे कोचिंग - क्रिकट्रैकर हिंदी

भारत को वर्ल्ड कप जीताने वाले गैरी कर्स्टन T20 WC में इस टीम को देंगे कोचिंग

नीदरलैंड टीम को संयुक्त अरब अमीरात (UAE), नामीबिया और श्रीलंका के साथ राउंड 1 क्वालीफायर के लिए ग्रुप ए में रखा गया है।

Gary Kirsten. (Photo by Harry Trump/Getty Images for The Hundred)
Gary Kirsten. (Photo by Harry Trump/Getty Images for The Hundred)

ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप 2022 से पहले नीदरलैंड टीम के सपोर्ट स्टाफ में बड़ा बदलाव हुआ है। इस मुख्य टूर्नामेंट के लिए गैरी कर्स्टन और डेनियल क्रिश्चियन को टीम के कोचिंग स्टाफ में शामिल किया गया है। बता दें, टीम को ICC टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के अपने पहले वॉर्म अप मैच में स्कॉटलैंड के हाथों 18 रन से मात मिली थी।

बता दें, नीदरलैंड टीम को संयुक्त अरब अमीरात (UAE), नामीबिया और श्रीलंका के साथ राउंड 1 क्वालीफायर के लिए ग्रुप ए में रखा गया है। टीम का अभियान 16 अक्टूबर से UAE के खिलाफ शुरू होगा। गैरी कर्स्टन और डेनियल क्रिश्चियन के कोचिंग स्टाफ में शामिल होने से टीम को काफी अनुभव मिलेगा और उनके खेल में भी काफी निखार आएगा।

गैरी कर्स्टन ने 2011 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम की कोचिंग की थी और उनकी कोचिंग में टीम ने इस मुख्य टूर्नामेंट का कप अपने नाम किया था। यही नहीं उन्होंने IPL 2022  में गुजरात टाइटंस (GT) की भी कोचिंग की थी और वहां गुजरात की टीम ने खिताब अपने नाम किया था।

ICC के हवाले से कर्स्टन ने कहा कि, ‘मुझे केपटाउन में डच टीम के साथ काम करने में बहुत मजा आया और मैं टी-20 वर्ल्ड कप में उनका सलाहकार बनकर खुश हूं। उम्मीद करता हूं कि टीम इस टूर्नामेंट में बेहतरीन प्रदर्शन करेगी।’

डेनियल क्रिश्चियन भी कोचिंग स्टाफ में हुए शामिल

वहीं डेनियल क्रिश्चियन टी-20 के बेहतरीन ऑलराउंडर में से एक हैं। उन्होंने दुनिया भर की तमाम टी-20 लीग में हिस्सा लिया है और बेहतरीन प्रदर्शन भी किया है। अभी तक उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास नहीं लिया है लेकिन नीदरलैंड के कोचिंग स्टाफ में वो अपना काम पूरी जिम्मेदारी से निभाएंगे। सबसे खास बात यह है कि डेनियल खुद ऑस्ट्रेलिया के हैं और उन्हें यहां की परिस्थितियों के बारे में काफी अच्छी तरह से पता है।

उनका अनुभव टीम के लिए काफी मददगार साबित होगा। डेनियल क्रिश्चियन ने कहा कि, ‘मैं पिछले 2 हफ्ते से टीम के साथ हूं और इन सभी खिलाड़ियों के बारे में जानकर मुझे काफी अच्छा लग रहा है। यह सभी खिलाड़ी काफी शानदार है। मैं अब बस यह देखना चाहता हूं कि ऑस्ट्रेलिया की परिस्थितियों में सभी कैसा प्रदर्शन करते हैं।’

close whatsapp