VIDEO: भारत बनाम पाकिस्तान एशिया कप मैच बारिश की वजह से रुका, तो वायरल हुई एक मजेदार वीडियो - क्रिकट्रैकर हिंदी

VIDEO: भारत बनाम पाकिस्तान एशिया कप मैच बारिश की वजह से रुका, तो वायरल हुई एक मजेदार वीडियो

भारत ने 24.1 ओवर बाद 2 विकेट के नुकसान पर 147 रन बना लिए हैं।

Pakistan vs India, Super Fours, 3rd Match (Image Credit- Twitter)
Pakistan vs India, Super Fours, 3rd Match (Image Credit- Twitter)

भारत और पाकिस्तान के बीच आज 10 सितंबर, रविवार को एशिया कप सुपर फोर का तीसरा मैच खेला जा रहा है। बता दें कि कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में होने वाले इस मैच में बारिश ने बाधा डाल दी है, जिसकी वजह से खेल को रोकना पड़ा है।

गौरतलब है कि बारिश की वजह से खेल रुकने तक भारत ने टाॅस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 24.1 ओवर बाद 2 विकेट के नुकसान पर 147 रन बना लिए हैं। हालांकि, जैसे ही बारिश की वजह से खेल रुका तो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से एक वीडियो वायरल होने लगी। इस वीडियो में रवि शास्त्री के अलावा बाबर आजम और रोहित शर्मा भी नजर आ रहे हैं।

देखें ये वायरल वीडियो

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Hitesh Saini (@sainihitesh7397)

साथ ही आपको बता दें कि बारिश की वजह से भारत और पाकिस्तान के बीच इससे पहले 2 सितंबर को पल्लेकेले में हुआ ग्रुप स्टेज का मैच भी बारिश की भेंट चढ़ गया था। यहां पर दोनों टीमों ने एक-एक अंक साझा किया था।

भारत बनाम पाकिस्तान मैच का हाल:

बता दें कि खबर लिखे जाने तक भारत ने मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 24.1 ओवर बाद, 2 विकेट के नुकसान पर 147 रन बना लिए हैं। क्रीज पर इस समय विराट कोहली 8 और केएल राहुल 17 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं।

तो वहीं भारत की ओर से रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने शानदार शुरूआत की और पहले विकेट के लिए 121 रन जोड़े, व दोनों ने अर्धशतकीय पारियां भी खेली। गिल 58 और रोहित 56 रन बनाकर पवेलियन लौट चुके हैं। दूसरी और पाकिस्तान की गेंदबाजी के बारे में जानकारी दें तो शाहीन अफरीदी और शादाब खान एक-एक विकेट निकाल चुके हैं।

ये भी पढ़ें- Asia Cup 2023: भारत-पाकिस्तान मैच के दौरान खाली सीटों पर फैंस ने दिए कुछ इस प्रकार रिएक्शन

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए