‘अब तो बल्लेबाजों की भी पीठ की सर्जरी हो रही..’- श्रेयस अय्यर के चोटिल होने पर अजय जडेजा के तीखे बोल
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के चौथे टेस्ट मैच के दौरान श्रेयस अय्यर चोटिल हुए थे।
अद्यतन - मार्च 25, 2023 11:49 पूर्वाह्न

भारतीय खिलाड़ी श्रेयस अय्यर इस वक्त पीठ की गंभीर चोट से जूझ रहे हैं। चोट के चलते श्रेयस अय्यर आईपीएल 2023 के पूरे सीजन और जून में होने वाले आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल से बाहर नजर आ रहे हैं।
NCA मेडिकल टीम के एक्सपर्ट ने श्रेयस अय्यर को सर्जरी की सलाह दी है। लेकिन श्रेयस अय्यर ने अब तक अपनी सर्जरी के लिए हामी नहीं भरी है। इसी बीच पूर्व भारतीय दिग्गज खिलाड़ी अजय जडेजा ने श्रेयस अय्यर की सर्जरी को लेकर बड़ा बयान दिया है।
श्रेयस अय्यर की सर्जरी पर अजय जडेजा ने उठाए बड़े सवाल
श्रेयस अय्यर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के पहले मैच से पहले चोटिल होकर बाहर हो गए थे। इसके बाद उन्होंने दूसरे टेस्ट मैच में वापसी की थी। लेकिन फिर चौथे टेस्ट मैच के दौरान फील्डिंग करते वक्त श्रेयस वापस से चोटिल हो गए। श्रेयस अय्यर की सर्जरी की खबरें इस वक्त जोरों पर है। श्रेयस अय्यर अगर पीठ की सर्जरी करवाते हैं तो उन्हें वापसी करने में लगभग 3-4 महीने लगेंगे।
पूर्व भारतीय खिलाड़ी अजय जडेजा ने श्रेयस अय्यर की सर्जरी को लेकर क्रिकबज पर बात करते हुए कहा, ‘पूरे 3 महीने के लिए? यह भी कुछ नया है जो मैं सुन रहा हूं। चोट तो हर समय लगती है लेकिन पीठ की सर्जरी वो भी एक बल्लेबाज के लिए? यह कुछ ऐसा है जो मैंने पहले कभी नहीं सुना। ये तो खेल से इर्द-गिर्द की चीजों से जुड़ी हुई है, उस पर थोड़ा ध्यान पड़ेगा। ये जो लोहा उठा रहा है फायदा तो हो रहा है उसको। लेकिन हमें दूसरा पक्ष भी देखने को मिलता है। आशा है कि वह ठीक हो जाएगा।’
आईपीएल फ्रेंचाइजी कोलकाता नाइट राइडर्स श्रेयस अय्यर के चोटिल होने के बाद नया कप्तान तलाशने में जुट गई है। कोलकाता नाइट राइडर्स जल्द ही श्रेयस अय्यर को लेकर बड़ा अपडेट जारी करते हुए उनके रिप्लेसमेंट की घोषणा करने वाली है।