'अच्छा है वो हार गए इससे खराब पिच मैंने....'- भारत की हार को लेकर Abdul Razzaq का बड़ा बयान - क्रिकट्रैकर हिंदी

‘अच्छा है वो हार गए इससे खराब पिच मैंने….’- भारत की हार को लेकर Abdul Razzaq का बड़ा बयान

अब्दुल रज्जाक का कहना है कि यह क्रिकेट के लिए अच्छा है कि भारत हार गया। 

Team India Abdul Razzaq (Photo Source: X/Twitter)
Team India Abdul Razzaq (Photo Source: X/Twitter)

Abdul Razzaq: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया प्रदर्शन शानदार रहा, लेकिन फाइनल मैच में टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना सर्वश्रेष्ठ नहीं दे पाई। ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 6 विकेट से मात देकर छठे वर्ल्ड कप खिताब पर कब्जा किया। भारत की इस हार के बाद फैंस और क्रिकेट जगत के खिलाड़ियों ने नाराजगी जरूर जाहिर की, लेकिन सभी टीम इंडिया को सपोर्ट भी कर रहे हैं।

इस बीच पाकिस्तान के पूर्व ऑलराउंडर खिलाड़ी अब्दुल रज्जाक (Abdul Razzaq) ने फाइनल में इस्तेमाल की गई पिच की जमकर आलोचना की है। अब्दुल रज्जाक (Abdul Razzaq) का कहना है कि यह क्रिकेट के लिए अच्छा है कि भारत हार गया।

मैंने फाइनल के लिए इतनी खराब पिच कभी नहीं देखी- Abdul Razzaq

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हुए वर्ल्ड कप 2023 फाइनल को लेकर बात करते हुए अब्दुल रज्जाक (Abdul Razzaq) ने कहा, ‘क्रिकेट जीत गया और भारत हार गया। अगर भारत वर्ल्ड कप जीतता तो यह खेल के लिए बहुत दुखद क्षण होता। उन्होंने अपने फायदे के लिए परिस्थितियों का इस्तेमाल किया और मैंने पहले कभी किसी आईसीसी फाइनल के लिए इतनी खराब पिच नहीं देखी। यह क्रिकेट के लिए बहुत अच्छा है कि भारत हार गया।’

भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच हुए फाइनल मैच की बात करें तो टीम इंडिया पहले बल्लेबाजी करते हुए 240 रन बोर्ड पर लगा पाई थी। रोहित शर्मा ने (47 रन), विराट कोहली (54 रन) और केएल राहुल ने (66 रन) की पारी खेली। ऑस्ट्रेलिया ने 42 गेंदें शेष रहते हुए ही लक्ष्य का पीछा कर लिया। ट्रैविस हेड ने 120 गेंदों का सामना करते हुए 15 चौके और 4 छक्कों की मदद से 137 रनों की पारी खेली। वहीं मार्नस लाबुशेन ने 110 गेंदों का सामना करते हुए 58 रनों की नाबाद पारी खेली।

यह भी पढ़े- CWC 2023: वनडे क्रिकेट के आगे सब कुछ हुआ फेल… 1.25 मिलियन फैंस ने स्टेडियम में उठाया टूर्नामेंट का मजा

टी20 सीरीज के लिए सूर्या को सौंपी गई कप्तानी

वर्ल्ड कप 2023 फाइनल के बाद टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की टी-20 सीरीज खेलेगी। इस सीरीज में सीनियर खिलाड़ी नजर नहीं आएंगे। सूर्यकुमार यादव टीम की कमान संभालेंगे। वहीं ऋतुराज गायकवाड़ को उपकप्तानी सौंपी गई है। आखिरी दो टी-20 मैचों में वापसी कर श्रेयस अय्यर फिर उप-कप्तान की भूमिका में नजर आएंगे।

 

close whatsapp