इंग्लैंड दौरे पर फिर बढ़ी न्यूजीलैंड की मुश्किलें; पूरी टीम आ सकती हैं कोरोना की चपेट में! - क्रिकट्रैकर हिंदी

इंग्लैंड दौरे पर फिर बढ़ी न्यूजीलैंड की मुश्किलें; पूरी टीम आ सकती हैं कोरोना की चपेट में!

न्यूजीलैंड ने फिलहाल माइकल ब्रेसवेल के प्रतिस्थापन की घोषणा नहीं की है।

Michael Bracewell (Photo Source: Twitter/Blackcaps)
Michael Bracewell (Photo Source: Twitter/Blackcaps)

इंग्लैंड दौरे पर न्यूजीलैंड की मुश्किलें थमने का नाम ही ले रही है। एक तरफ न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम पहले ही टेस्ट सीरीज हार चुकी हैं, वहीं दूसरी ओर मेजबान टीम के खेमे में खिलाड़ी  लगातार कोरोना और चोटों का शिकार हो रहे हैं।

न्यूजीलैंड को 14 जून को न केवल दूसरे टेस्ट में इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ पांच विकेट से हार का सामना करना पड़ा, बल्कि उनके स्टार तेज गेंदबाज काइल जैमीसन पीठ के निचले हिस्से में स्ट्रैस रिएक्शन के कारण तीसरे टेस्ट से बाहर हो गए हैं। स्टार गेंदबाज ने दूसरे टेस्ट मैच में केवल 16.3 ओवर डालें।

इस बीच, अब खबर आई हैं कि न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर माइकल ब्रेसवेल 15 जून को कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। वह ट्रेंट ब्रिज में इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए दूसरे टेस्ट में न्यूजीलैंड की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा थे।

माइकल ब्रेसवेल पाए गए कोरोना संक्रमित

अब माइकल ब्रेसवेल कप्तान केन विलियमसन के बाद कोविड-19 पॉजिटिव पाए जाने वाले न्यूजीलैंड टीम के दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं। विलियमसन को कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद  दूसरे टेस्ट से बाहर होना पड़ा था, लेकिन वह तीसरे और अंतिम टेस्ट मैच  के लिए टीम में वापसी कर सकते हैं जो हेडिंग्ले में 23 जून से खेला जाना है।

न्यूजीलैंड क्रिकेट (NZC) ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि ऑलराउंडर माइकल ब्रेसवेल नॉटिंघम में खेले गए दूसरे टेस्ट के बाद कोविड-19 के लिए पॉजिटिव पाए गए, जिसके बाद अब वह आइसोलेशन में हैं। ब्रेसवेल को सुबह उठते ही कोविड के लक्षण महसूस हुए, जिसके बाद उन्होंने रैपिड एंटीजन टेस्ट (RAT) किया, जहां उनका टेस्ट पॉजिटिव आया। अब वह पांच दिनों तक आइसोलेशन में रहेंगे और फिर लीड्स में 23 जून से शुरू होने वाले अंतिम टेस्ट से पहले कीवी टीम से जुड़ेंगे।

फिलहाल, हमने उनके प्रतिस्थापन के लिए किसी खिलाड़ी को चयनित नहीं किया है। हमारी टीम के बाकी सदस्यों का आज RAT परीक्षण किया जाएगा ताकि यह देखा जा सके कि दस्ते के भीतर इस वायरस ने कितना नुकसान पहुंचाया है। हम दौरे पर मौजूद सभी स्वास्थ्य प्रोटोकॉल का पालन करना जारी रखेंगे, और अगर जरूरत पड़ी और लक्षण दिखाई दिए, तो टेस्टिंग भी समय-समय पर कराई जाएगी।

close whatsapp