न्यूजीलैंड ने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट का किया ऐलान, 20 खिलाड़ियों को मिली जगह

IPL फाइनल से पहले इस देश ने किया सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट का ऐलान, पंजाब किंग्स के प्लेयर की लगी लॉटरी

ऑलराउंडर मुहम्मद अब्बास और जैक फाउल्केस, विकेटकीपर मिच हे और स्पिनर आदि अशोक को पहली बार कॉन्टैक्ट दिया गया है।

New Zealand Cricket Team (Photo Source: Getty Images)
New Zealand Cricket Team (Photo Source: Getty Images)

न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने 2025-26 सीजन के लिए सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट का ऐलान कर दिया है। कुल 20 खिलाड़ियों को जगह मिली है, जिसमें से चार नए खिलाड़ी है। ऑलराउंडर मुहम्मद अब्बास और जैक फाउल्केस, विकेटकीपर मिच हे और स्पिनर आदि अशोक को पहली बार कॉन्टैक्ट दिया गया है।

इन चार खिलाड़ियों को पहली बार मिली जगह

मिच हे, मुहम्मद अब्बास, जैक फाउल्केस और आदि अशोक ने शानदार प्रदर्शन कर सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में अपनी जगह बनाई है। मिच हे ने वनडे सीरीज में पाकिस्तान के खिलाफ नाबाद 99 रन बनाकर सुर्खियां बटोरी थीं। वहीं, पिछले साल श्रीलंका के खिलाफ टी20 मैच में 6 डिस्मिसल का वर्ल्ड रिकॉर्ड भी उनके नाम है, जो किसी विकेटकीपर द्वारा बनाया गया सबसे बड़ा रिकॉर्ड है।

युवा ऑलराउंडर मुहम्मद अब्बास ने डेब्यू मैच में मात्र 24 गेंदों पर सबसे तेज अर्धशतक जड़कर गहरा प्रभाव छोड़ा। वहीं, जैक फाउल्केस ने अब तक 10 टी20 मैच खेले हैं और 23.46 की औसत से 13 विकेट लिए हैं। लेग स्पिनर आदि अशोक ने दो वनडे और एक टी20 मैच खेला है और दोनों फॉर्मेट में एक-एक विकेट लिया है।

केन विलियमसन ने ठुकराया सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट

न्यूजीलैंड के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में केन विलियमसन, डेवोन कॉनवे, फिन एलन, टिम सिफर्ट और लॉकी फर्गूय्सन जैसे बड़े नाम गायब हैं। बोर्ड ने कहा कि आने वाले दिनों में प्रदर्शन के आधार पर इन खिलाड़ियों के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट को लेकर फैसला लिया जाएगा। जबकि लेग स्पिनर ईश सोढ़ी, बाएं हाथ के स्पिनर एजाज पटेल और ऑलराउंडर जोश क्लार्कसन को ड्रॉप कर दिया गया है।

न्यूजीलैंड मेन्स सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट 2025-26 लिस्ट-

मुहम्मद अब्बास, आदित्य अशोक, टॉम ब्लंडेल, माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन, जैकब डफी, जैक फाउल्केस, मिच हे, मैट हेनरी, काइल जैमीसन, टॉम लैथम, डेरिल मिचेल, हेनरी निकोल्स, विल ओ’रुरके, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, मिचेल सेंटनर, बेन सियर्स, नाथन स्मिथ, विल यंग

close whatsapp