Gujarat Titans ने वीडियो शेयर कर बाकी 9 टीमों को डराया, Rashid Khan ने बल्ले से जलवा दिखाया - क्रिकट्रैकर हिंदी

Gujarat Titans ने वीडियो शेयर कर बाकी 9 टीमों को डराया, Rashid Khan ने बल्ले से जलवा दिखाया

Gujarat Titans ने Rashid Khan को लेकर एक स्पेशल वीडियो किया शेयर।

Rashid Khan (Image Credit- Instagram)
Rashid Khan (Image Credit- Instagram)

Gujarat Titans टीम ने अभी तक IPL के दो ही सीजन खेले हैं, उसके बावजूद गुजरात की ये टीम सबसे ज्यादा मजबूत टीम बनकर सामने आई है। जहां टीम ने लगातार 2 बार फाइनल खेला और 1 बार खिताब भी अपने नाम किया, लेकिन इस दौरान टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या थे और अब गिल टीम की कमान संभालेंगे IPL 2024 से। इस बीच टीम के प्रमुख खिलाड़ी राशिद खान का एक वीडियो टीम ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है।

टीम को करना पड़ गया है बड़ा बदलाव

IPL से ठीक पहले कई खिलाड़ी चोट और निजी कारणों के चलते लीग से बाहर हो गए हैं, जहां इस लिस्ट में Gujarat Titans टीम का भी एक खिलाड़ी। दरअसल, GT टीम के खिलाड़ी Robin Minz कुछ समय पहले सड़क हादसे का शिकार हो गए थे, जिसेक बाद वो चोटिल हुए और उनकी चोट को सही होने में समय लगेगा। ऐसे में GT टीम ने बड़ा फैसला लेते हुए Robin Minz की जगह B R Sharath को टीम में शामिल किया है, वहीं B R Sharath को 20 लाख की बेस प्राइज मिलेगी।

Rashid Khan लगा देंगे Gujarat Titans के लिए बल्लेबाजी में जान

*Gujarat Titans ने Rashid Khan को लेकर एक स्पेशल वीडियो किया शेयर।
*जहां इस वीडियो में राशिद खान नेट्स में धाकड़ बल्लेबाजी करते हुए आए नजर।
*इस दौरान राशिद ने NO LOOK शॉट, Snake शॉट और हेलीकॉप्टर शॉट लगाया ।
*राशिद की ऐसा बल्लेबाजी देख एक बार लिए सभी हो गए थे हैरान, वीडियो हुआ वायरल।

Gujarat Titans टीम ने Rashid Khan का ये वीडियो किया है शेयर

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Gujarat Titans (@gujarat_titans)

मैदान के बाहर एक साथ मिले टीम के सभी खिलाड़ी

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Gujarat Titans (@gujarat_titans)

गुजरात टाइटंस का स्क्वॉड आईपीएल 2024 के लिए

शुभमन गिल (कप्तान), मैथ्यू वेड, ऋद्धिमान साहा, केन विलियमसन, डेविड मिलर, अभिनव मनोहर, बी साई सुदर्शन, दर्शन नलकंडे, उमेश यादव, अजमतुल्लाह उमरजई, विजय शंकर, जयंत यादव, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, मानव सुधार, बीआर शरत, मोहम्मद शमी, नूर अहमद, जोशुआ लिटिल, मोहित शर्मा, स्पेंसर जॉनसन, कार्तिक त्यागी, सुशांत मिश्रा, साई किशोर, राशिद खान।

close whatsapp