पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए कीवी टीम का हुआ ऐलान, दिग्गज गेंदबाज की हुई वापसी - क्रिकट्रैकर हिंदी

पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए कीवी टीम का हुआ ऐलान, दिग्गज गेंदबाज की हुई वापसी

टिम साउदी की लीडरशिप में टीम में वापसी करने में कामयाब रहे हैं ईश सोढ़ी।

New Zealand Test Team (Image Credit- Twitter)
New Zealand Test Team (Image Credit- Twitter)

न्यूजीलैंड ने 26 दिसंबर से पाकिस्तान के साथ शुरू होने वाली दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए अपनी टीम की घोषणा कर दी है। बता दें कि इस बार न्यूजीलैंड के कप्तानी टिम साउदी करते हुए नजर आएंगे, क्योंकि 15 दिसंबर को केन विलियमसन ने टेस्ट क्रिकेट की कप्तानी से इस्तीफा दे दिया था।

बता दें कि इस टेस्ट टीम में दिग्गज तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट और काईल जेमिसन को जगह नहीं मिली है। इसके अलावा पहली बार टेस्ट क्रिकेट में टिम साउदी की कप्तानी में केन विलियमलन खेलते हुए दिखेंगे।

इस दिग्गज की हुई टीम में वापसी

बता दें कि इसके अलावा पाकिस्तान के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए 30 साल के दिग्गज स्पिनर ईश सोढ़ी की टीम में वापसी हुई है। बता दें कि सोढ़ी ने आखिरी बार साल 2018 में पाकिस्तान के खिलाफ ही अपना टेस्ट मैच खेला था और एक बार फिर पाकिस्तान के खिलाफ ही उनकी टीम में वापसी हुई है।

टीम चुने जाने के बाद न्यूजीलैंड टीम के कोच गैरी स्टीड ने क्रिकबज के हवाले से कहा, यह एक नया अनुभव होने वाला है और इस तरह की चुनौती इस टीम को उत्साहित करती है। हम जाहिर तौर पर इंग्लैंड के खिलाफ पाकिस्तान की मौजूदा टेस्ट सीरीज पर नजर रख रहे हैं, खासकर मुल्तान और कराची में आयोजित आखिरी दो टेस्ट, जहां हम खेलेंगे। टेस्ट कप्तान के रूप में टिम साउदी के लिए यह पहली सीरीज होगी और हम दोनों इस दौरे के लिए अपना काम करने के लिए उत्सुक हैं।

पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 26 से 30 दिसंबर के बीच नेशनल स्टेडियम कराची में खेला जाएगा। इसके बाद दूसरा टेस्ट मैच 3 से 7 जनवरी के बीच मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।

पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए न्यूजीलैंड टेस्ट टीम:

टिम साउदी (कप्तान), माइकल ब्रेसवेल, टॉम ब्लंडेल (विकेटकीपर), डेवोन कॉनवे, मैट हेनरी, टॉम लैथम, डेरिल मिचेल, हेनरी निकोल्स, एजाज पटेल, ग्लेन फिलिप्स, ईश सोढ़ी, ब्लेयर टिकनर, नील वैगनर, केन विलियमसन और विल यंग।

close whatsapp