भारत दौरे के लिए न्यूजीलैंड ए टीम का हुआ ऐलान, कई अनुभवी खिलाड़ियों को मिली जगह
न्यूजीलैंड ने अंतरराष्ट्रीय अनुभव वाले खिलाड़ियों को भी टीम में शामिल किया है।
अद्यतन - Aug 19, 2022 4:00 pm

न्यूजीलैंड ने आगामी भारत दौरे के लिए 19 अगस्त, शुक्रवार को अपने ‘ए’ स्क्वॉड का ऐलान किया। भारत दौरे पर रेड बॉल और व्हाइट बॉल मुकाबले खेले जाएंगे। यह दौरा सितंबर में होने वाला है और इसमें अंतरराष्ट्रीय अनुभव के साथ टीम में सात कीवी खिलाड़ी शामिल हैं। 2018 के बाद न्यूजीलैंड ए का यह पहला विदेशी दौरा है।
कीवी ‘ए’ टीम ने अपने पाकिस्तानी टीम के खिलाफ मुकाबले खेलने के लिए पिछली बार संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) का दौरा किया था। यह 2017 के बाद से यह उनका भारत का पहला दौरा भी है। आगामी भारत दौरे में तीन चार दिवसीय मैच और तीन एकदिवसीय मैच शामिल हैं। सभी मैच बेंगलुरु और चेन्नई में खेले जाएंगे।
भारत का दौरा करना किसी भी क्रिकेटर के लिए बेहतरीन अनुभवों में से एक है- गैविन लार्सन
15 सदस्यीय टीम में (मैट फिशर, चाड बोवेस, जो वॉकर, रॉबी ओ’डोनेल और बेन लिस्टर) पांच खिलाड़ी ऐसे हैं जिन्होंने कभी न्यूजीलैंड ए टीम का प्रतिनिधित्व नहीं किया है। इस बीच, न्यूजीलैंड के चयनकर्ता गैविन लार्सन ने कहा कि टीम के लिए यह दौरा अगले साल भारत में होने वाले वनडे विश्व कप से पहले खिलाड़ियों के लिए इन परिस्थितियों को समझने का अवसर प्रदान करेगा।
NDTV के हवाले से गैविन लार्सन ने कहा कि, “लाल गेंद और सफेद गेंद के मैचों के मिश्रण के साथ यह विभिन्न परिस्थितियों में खिलाड़ियों को देखने का अच्छा मौका है। भविष्य में उपमहाद्वीप के दौरों तथा आईसीसी टूर्नामेंटों के लिए यह हमारे स्पिन ग्रुप के लिए परिस्थितियों को समझने का बढ़िया अवसर है।”
उन्होंने आगे यह भी कहा कि, भविष्य में उपमहाद्वीप के दौरों तथा आईसीसी टूर्नामेंटों के लिए यह हमारे स्पिन ग्रुप के लिए परिस्थितियों को समझने का बढ़िया अवसर है। भारत का दौरा करना किसी भी क्रिकेटर के लिए बेहतरीन अनुभवों में से एक है और मैं जानता हूं कि खिलाड़ी और स्टाफ इस चुनौती का इंतजार कर रहे हैं।
भारतीय दौरे के लिए न्यूजीलैंड ए टीम : टॉम ब्रूस, रॉबी ओडॉनेल, चैड बॉवेस, जो कार्टर, मार्क चैपमैन, डेन क्लीवर, जेकब डफी, मैट फिशर, कैमरन फ़्लेचर, बेन लिस्टर, रचिन रविंद्र, माइकल रिपॉन, शॉन सोलिया, लोगन वैन बीक, जो वॉल्कर