IND vs ENG: अगर इंग्लैंड को भारत में जीतनी है टेस्ट सीरीज तो मैथ्यू हेडन का यह गुरुमंत्र जरूर याद रखें - क्रिकट्रैकर हिंदी

IND vs ENG: अगर इंग्लैंड को भारत में जीतनी है टेस्ट सीरीज तो मैथ्यू हेडन का यह गुरुमंत्र जरूर याद रखें

5 मैच की टेस्ट सीरीज में भारत इस समय 2-1 से आगे है।

Matthew Hayden
Matthew Hayden. (Photo by Mark Metcalfe/Getty Images)

भारत इस समय इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैच की टेस्ट सीरीज खेल रहा है। भारतीय टीम की शुरुआत इस टेस्ट सीरीज में काफी खराब रही थी और उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ पहले मैच में 28 रनों से हार का सामना करना पड़ा था। हालांकि मेजबान ने इस सीरीज में काफी अच्छी वापसी की और दूसरा और तीसरा टेस्ट जीता।

5 मैच की टेस्ट सीरीज में भारत इस समय 2-1 से आगे है। अब इन दोनों टीमों के बीच चौथा टेस्ट 23 फरवरी से रांची में खेला जाएगा। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर मैथ्यू हेडन का मानना है कि भारतीय टीम की वापसी से अब इंग्लैंड को काफी चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है। बता दें, राजकोट में खेले गए तीसरे टेस्ट को भारत ने 434 रनों से अपने नाम किया था।

मैथ्यू हेडन ने स्टार स्पोर्ट्स को बताया कि, ‘मुझे लगता है कि भारत इस टेस्ट सीरीज को अपने नाम कर सकता है। मैंने इस सुबह रिजल्ट देखा और यही सोच रहा था कि भारत में जो भी टीम दौरा करती है उसके लिए काफी चुनौती होती है। खेल, तमाम दर्शक और देश को आपको सामना करना पड़ता है। भारत में यही ऊर्जा है और खासतौर पर इंग्लैंड के खिलाफ जीतना, ऑस्ट्रेलिया को भी आप इस लिस्ट में शामिल कर सकते हैं।’

इंग्लैंड अभी तक मुकाबलों में अपनी छाप नहीं छोड़ पाया है: मैथ्यू हेडन

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज ने आगे कहा कि, ‘आपको गुरु बनना पड़ता है और मानसिक रूप से भी आपको अच्छा प्रदर्शन करना बेहद जरूरी होता है। इस सीरीज में हमने इंग्लैंड के साथ ऐसा ही देखा है लेकिन टीम अपनी छाप नहीं छोड़ पाई है। भारत को उन्हीं के घर में हराना इतना आसान नहीं होगा और यह बात सभी जानते हैं।’

भारतीय टीम की ओर से अभी तक इस टेस्ट सीरीज में सभी खिलाड़ियों ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। अब दोनों टीमें चौथे टेस्ट के लिए पूरी तरह से तैयार होगी। दोनों ही टीमें आगामी मैच को अपने नाम जरुर करना चाहेगी।

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए