विश्व कप में कई टीमों का खेल बिगाड़ने वाली ये टीम धमाल मचाने को है तैयार - क्रिकट्रैकर हिंदी

विश्व कप में कई टीमों का खेल बिगाड़ने वाली ये टीम धमाल मचाने को है तैयार

newzealand cricket team (image source: twitter)
newzealand cricket team (image source: twitter)

आईसीसी विश्व कप के 12वें संस्करण का टूर्नामेंट इंग्लैंड में आगामी 30 मई से खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट का फाइनल मैच 14 जुलाई को खेला जाएगा। दशकों से न्यूजीलैंड की टीम विश्व कप में डार्क हार्स बनकर सामने आई और कई टीमों को रौंदते हुए आगे बढ़ी लेकिन वह सेमीफाइनल तक ही पहुंच पाई। अपने छठवें प्रयास में यह टीम पिछले टूर्नामेंट में फाइनल में आस्ट्रेलिया से हारने के बाद भी दूसरे नंबर पर यानी उपविजेता बनकर सामने आई। इस बार यह टीम कैसा प्रदर्शन करेगी। इसको लेकर सभी टीमें सशंकित हैं।

विश्व कप के मुकाबलों में आधे से अधिक मैच जीते

आईसीसी रैकिंग सूची में तीसरे नंबर पर बनी न्यूजीलैंड की टीम ने विश्व कप में दशकों में अपने भगीरथ प्रयास किये हैं और टीम धीरे-धीरे आगे बढ़ी है। इस टीम ने अब तक विश्व कप में 80 मैच खेले हैं। इनमें से 48 मैचों को जीता है और 31 हारे हैं और एक मैच अनिर्णीत रहा है।

पहले व दूसरे विश्व कप की है यह कहानी

पहले विश्व कप में ग्लेन टर्नर के नेतृत्व वाली टीम ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए ग्रुप के अपने सभी मैच जीतकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया जहां उसे उस समय की तगड़ी टीम वेस्ट इंडीज से शिकस्त मिली। इससे पहले न्यूजीलैंड की टीम ने अफ्रीका और भारत जैसी टीमों को हराया था। दूसरे विश्व कप में न्यूजीलैंड इंग्लैंड से सेमीफाइनल में हार गया था। इससे पहले न्यूजीलैँड में श्रीलंका, इंडिया को 9 व आठ विकेट से हराया था। इंग्लैंड से टीम 9 रन से हार गई थी।
तीसरे विश्व कप में अंकों के खेल ने खेल बिगाड़ा

तीसरे विश्व कप में ग्रुप ए में न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड के हाथों हारने की शुरुआत के बाद पाकिस्तान और श्रीलंका और इंग्लैंड को हराकर सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करने लिए मौका बनाया लेकिन कम रैंक वाली श्रीलंका के तीन विकेट के नुकसान, और ग्रुप के फाइनल मैच में पाकिस्तान से 11 रन से हारने के कारण अंकों की समानता के चलते उन्हें सेमीफाइनल से बाहर होना पड़ा।

1987 का विश्व कप पड़ा महंगा

ब्लैक कैप्स के लिए इसके बाद का 1987 का विश्व कप काफी महंगा पड़ा। जेफ फ्रो की कप्तानी में टीम ने ग्रुप के छह मैचों में से केवल दो मैचों में ही जीत हासिल कर पाई। दोनो जीत लो रैंकिंग वाली टीमों जिम्बाब्वे पर मिली। मेजबान भारत से टीम दो बार हार गई। टीम भारत से 16 रनों से और आस्ट्रेलिया से 17 रनों से हार गई। भारत की ओर से इस मैच में चेतन शर्मा ने हैट्रिक लगाई थी और सुनील गावस्कर ने शतक लगाया था। न्यूजीलैंड यह मैच 9 विकेट से हारा था।

पाकिस्तान ने हराकर बाहर का रास्ता दिखाया

इसके बाद 1992 के विश्व कप के मुकाबले में न्यूजीलैंड की टीम पाकिस्तान के हाथों सेमीफाइनल में हारकर बाहर हो गई थी। 1996 के विश्व कप में आस्ट्रेलिया के हाथों क्वार्टर फाइनल मुकाबले में हारकर प्रतियोगिता से बाहर हो गई थी। इसके बाद 1999 के विश्व कप में सेमीफाइनल में पाकिस्तान से हार गई थी। उस समय टीम के कप्तान स्टेफन फ्लेमिंग थे।

खराब शुरुआत के बाद अच्छा प्रदर्शन किया

2003 के विश्व कप में श्रीलंका से हार कर खराब शुरुआत करने वाली फ्लेमिंग की टीम ने अच्छा प्रदर्शन किया और सुपर सिक्स में पहुंचने के बाद भी न्यूजीलैंड ने जिम्बाब्वे को 6 विकेट से हराकर सनसनी मचाई लेकिन उसके बाद आस्ट्रेलिया और भारत के हाथों लगातार हारने के बाद सेमीफाइनल में नहीं पहुंच पाई। 2007 के विश्व कप में भी कप्तान फ्लेमिंग ही थे और उन्होंने अच्छी शुरुआत करते हुए इंग्लैंड,केन्या और कनाडा को हराकर सुपर एट में पहुंच कर गु्रप चैम्पियन बन गये। इसके बाद सुपरएट में न्यूजीलैंड ने छह मैचों में मिक्स परिणाम दिया। सेमीफाइनल के अंतिम मुकाबले में आस्ट्रेलिया ने टीम को हरा कर सपने तोड़ दिये।

2015 में किया ऐतिहासिक प्रदर्शन, पहुंची फाइनल में

2011 के विश्व कप में डेनियल वेट्टोरी की कप्तानी में न्यूजीलैंड की टीम ने अच्छा प्रदर्शन करे हुए सेमीफाइनल तक का सफर तय कर लिया। इसके बाद जब 2015 के विश्व कप में खेलने के लिए टीम आई तो उसके हौसले बुलंद थे। इस टीम के कप्तान विस्फोटक बल्लेबाज ब्रैंडन मैक्कुलम थे। श्रीलंका,स्काटलैंड, इंग्लैंड,आस्ट्रेलिया को हराकर नया इतिहास रचा। क्वार्टर फाइनल में किवीज टीम ने वेस्ट इंडीज को हराया। इसमें मार्टिन गुप्तिल ने दोहरा शतक लगाया था। यह टीम सेमीफाइनल में दक्षिण अफ्रीका को हराकर फाइनल में प्रवेश किया जहां वह आस्ट्रेलिया से 7 विकेट से हार कर उपविजेता बनी।

close whatsapp