तीसरा मुकाबला भी हुआ रद्द, न्यूजीलैंड ने वनडे सीरीज को 1-0 से किया अपने नाम - क्रिकट्रैकर हिंदी

तीसरा मुकाबला भी हुआ रद्द, न्यूजीलैंड ने वनडे सीरीज को 1-0 से किया अपने नाम

टॉम लैथम को प्लेयर ऑफ द सीरीज अवार्ड से सम्मानित किया गया।

NZ Vs IND (Pic Source-Twitter)
NZ Vs IND (Pic Source-Twitter)

न्यूजीलैंड और भारत के बीच एक और मुकाबला बारिश के चलते हुआ रद्द। जी हां, इन दोनों टीमों के बीच तीसरा और आखिरी वनडे मुकाबला भी बारिश के चलते रद्द हो गया। यह इस दौरे का चौथा मुकाबला है जिसमें बारिश ने खलल डालते हुए पूरे मैच के समीकरण को बदल दिया।

बता दें, इस दौरे में कुल 3 मुकाबलों की टी-20 सीरीज और 3 मुकाबलों की वनडे सीरीज खेली गई। पहले टी-20 में तो टॉस भी नहीं हो पाया और बारिश के चलते इस मैच को रद्द करना पड़ा। दूसरा टी-20 भारत ने 65 रन से जीता। तीसरे टी-20 में बारिश ने एक बार फिर मैच में खलल डाली और यह मैच टाई में खत्म हुआ।

पहले वनडे में मेजबान ने भारत को 7 विकेट से मात दी। दूसरे में भी बारिश ने मैच को रद्द कर दिया और अब एक बार फिर से ऐसा तीसरे वनडे में भी देखने को मिला।

तीसरे वनडे मुकाबले की बात की जाए तो भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 47.3 ओवर में सभी विकेट खोकर 219 रन बनाए। वाशिंगटन सुंदर ने 64 गेंदों में पांच चौके और एक छक्के की मदद से 51 रन की पारी खेली। श्रेयस अय्यर ने 59 गेंदों में 8 चौकों की मदद से 49 रन बनाए जबकि कप्तान शिखर धवन ने 28 रन का योगदान दिया।

मेजबान की ओर से एडम मिल्ने ने 10 ओवर में 57 रन देकर तीन विकेट झटके। उनके अलावा डैरिल मिचेल ने 7 ओवर में 25 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए। टिम साउदी ने 2 विकेट जबकि लॉकी फर्ग्यूसन और मिचेल सैंटनर ने एक-एक विकेट अपने नाम किया।

तीसरा मुकाबला भी हुआ बारिश की वजह से रद्द

जवाब में न्यूजीलैंड ने 18 ओवर में 1 विकेट खोकर 104 रन बनाए , जिसके बाद बारिश आ गई। बारिश आने के बाद दोबारा मैच को शुरू नहीं किया जा सका। फिन एलन ने 54 गेंदों में 8 चौके और एक छक्के की मदद से 57 रन की पारी खेली।

डेवॉन कॉनवे ने 38* रन का योगदान दिया। भारत की ओर से एकमात्र विकेट उमरान मलिक ने लिया। जहां एक तरफ टी-20 सीरीज को भारत ने 1-0 से अपने नाम किया वहीं दूसरी ओर वनडे सीरीज को मेजबान ने 1-0 से अपने नाम किया। टॉम लैथम को प्लेयर ऑफ द सीरीज अवार्ड से सम्मानित किया गया।

close whatsapp