न्यूजीलैंड ने पहली बार साउथ अफ्रीका को टेस्ट सीरीज में हराया

NZ vs SA: दक्षिण अफ्रीका को हराकर न्यूजीलैंड ने रचा इतिहास, बदला 92 साल पुराना इतिहास

दूसरे टेस्ट में न्यूजीलैंड ने दर्ज की 7 विकेट से जीत।

NZ vs SA (Photo Source: Getty Images)
NZ vs SA (Photo Source: Getty Images)

न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका के बीच खेले गए दो मैचों की टेस्ट सीरीज के दूसरे मुकाबले में कीवी टीम ने 7 विकेट से धमाकेदार जीत दर्ज की। इस मैच को जीतकर सीरीज पर मेजबान न्यूजीलैंड ने 2-0 से कब्जा जमाया है।  पूर्व कप्तान केन विलियमसन की धुंआधार बल्लेबाजी की वजह से कीवी टीम ने साउथ अफ्रीका को दूसरे मुकाबले में 7 विकेट से हराते हुए क्लीन स्वीप किया। 92 साल में पहली बार न्यूजीलैंड ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज जीती है।

दूसरी पारी में 267 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड ने महज 3 विकेट गंवाकर इसे हासिल किया। दो मैचों की इस सीरीज के दौरान केन विलियमसन ने तीन शतक जड़ दिए और 403 रन बनाकर टीम के जीत के हीरो बने। उन्होंने साउथ अफ्रीका की कमजोर गेंदबाजी लाइन अप का पूरा फायदा उठाया और खूब रन बनाए।

NZ vs SA: दो मैचों की सीरीज में केन विलियमसन ने जड़ दिए तीन शतक

हेमिल्टन टेस्ट की पहली पारी में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी साउथ अफ्रीका महज 242 रन पर ऑलआउट हो गई थी। इसके बाद न्यूजीलैंड की टीम भी पहली पारी में महज 235 रन ही बना पाई थी। साउथ अफ्रीका ने 7 रन की मामूली बढ़त लेने के बाद दूसरी पारी में 235 रन बनाकर न्यूजीलैंड के सामने 267 रन का लक्ष्य रखा। लेकिन केन विलियमसन ने 133 रन की नाबाद पारी खेल टीम को एक आसान जीत दिलाई।

इस सीरीज के दौरान शानदार बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने तीन शतक जड़े। पहले मैच में दोनों पारियों में शतक ठोकने के बाद दूसरे मुकाबले की दूसरी पारी में भी शतक ठोका। इस सीरीज के दौरान 104 की औसत से कुल 403 रन बनाए। विलियमसन ने पहले टेस्ट की पहली पारी में 118 और फिर दूसरी पारी में 109 रन बनाए। दूसरे टेस्ट की पहली पारी में उन्होंने 43 और दूसरी पारी मे 133 रन बनाए।

विलियमसन के आलावा विल यंग ने भी अर्धशतकीय पारी खेली और वो 60 रन बनाकर नाबाद रहे। वहीं साउथ अफ्रीका की गेंदबाजी की बात करें तो उनकी तरफ से तीनों विकेट डेन पीड्ट ने लिए। अन्य सभी गेंदबाज विकेट लेने के संघर्ष करते हुए नजर आए।

close whatsapp