World Cup 2023: शुरुआती मैच नहीं खेल सकेंगे Kane Williamson, Warm-Up मुकाबले में आएंगे नजर

Kane Williamson पाकिस्तान के खिलाफ वॉर्म अप मैच में खेलते हुए नजर आएंगे।

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement
Kane Williamson (Pic Source-Twitter)

वनडे विश्व कप (ODI World Cup) का मुकाबला जल्द भारत में 5 अक्टूबर से खेला जाएगा। जिसको लेकर सभी टीमें भारत पहुंच रही है। वहीं इस बीच न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम की परेशानी थोड़ी बढ़ सकती है क्योंकि केन विलियमसन ओपनिंग मैच नहीं खेल सकेंगे।

हालांकि वह पाकिस्तान के खिलाफ वॉर्म अप मैच में खेलते हुए नजर आएंगे। दरअसल अहमदाबाद में न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच इस टूर्नामेंट का पहला मुकाबला खेला जाना है। ऐसे में केन विलियमसन शुरुआती मैच का हिस्सा नहीं होंगे लेकिन उम्मीद की जा रही है कि विलियमसन अभ्यास मैच में खेलते हुए नजर आ सकते हैं।

शुरुआती मैच नहीं खेल सकेंगे केन विलियमसन

दअरसल ESPNCricinfo ने केन विलियमसन (Kane Williamson) को लेकर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें यह बताया गया है कि न्यूजीलैंड का यह खिलाड़ी ओपनिंग मैच का हिस्सा नहीं होगा क्योंकि वह अभी अपने घुटने की इंजरी से उभर रहे हैं। हालांकि वह प्रैक्टिस मैच खेलते हुए नजर आएंगे।

बता दें विलियमसन को आईपीएल 2023 के पहले गेम में ही काफी गंभीर चोट लगी थी, जिसके कारण वह अब तक क्रिकेट की फील्ड से बाहर थे। जिसके बाद वह लंबे समय बाद क्रिकेट के मैदान पर उतरेंगे। वहीं अपनी फिटनेस को लेकर उन्होंने हाल ही में बड़ा अपडेट दिया था।

विलियमसन ने कहा था कि, जितना हो सके मुझे प्रैक्टिस मैच में शामिल होने की प्रबल इच्छा है। दौड़ना, फील्डिंग करना, बल्ले के साथ बीच में समय बिताना आदि। दरअसल पिछले कुछ हफ्तों में वाकई  मुझे बहुत अच्छा महसूस हुआ है। साथ ही कहा कि हम निश्चित रूप से फील्डिंग पोजीशन में बदलाव करने पर कुछ विचार करेंगे। जहां मैं फील्डिंग करता हूं वह आमतौर पर मिड-ऑफ पर होती है, जो संभवत: यही स्थिति रहेगी। लेकिन अगर हमें इसकी आवश्यकता नहीं है तो मैं वहां खड़ा नहीं रहूंगा।

यहां पढ़ें: BCCI का जन्मस्थान कहे जाने वाले Roshanara Club को DDA ने किया सील, पढ़ें पूरी खबर

Advertisement