IND vs NZ: टीम इंडिया से पहले ही न्यूजीलैंड ने चुप-चाप शुरू की तैयारी  - क्रिकट्रैकर हिंदी

IND vs NZ: टीम इंडिया से पहले ही न्यूजीलैंड ने चुप-चाप शुरू की तैयारी 

भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला वनडे 18 जनवरी को हैदराबाद में खेला जाएगा।

Newzealand Cricket Team (Image Credit- Twitter)
Newzealand Cricket Team (Image Credit- Twitter)

पाकिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज को 1-2 से अपने नाम करने के बाद अब न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम लिमिटेड ओवर सीरीज के लिए भारत दौरे पर है। बता दें कि भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे और इतने ही मैचों की टी-20 सीरीज खेली जाएगी।

तो वहीं दूसरी तरफ न्यूजीलैंड और भारत के बीच वनडे सीरीज का पहला मुकाबला कल 18 जनवरी को राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम, हैदराबाद में दोपहर 2 बजे से शुरू होगा। हालांकि इस मैच से पहले न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम गुप-चुप तरीके से स्टेडियम में तैयारी करती हुई नजर आई है।

देंखे न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम की प्रैक्टिस करते हुए फोटो

 

View this post on Instagram

 

A post shared by BLACKCAPS (@blackcapsnz)

बता दें कि भारत के खिलाफ वनडे और टी-20 सीरीज में न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने अनुभवी खिलाड़ी केन विलियम्सन और गेंदबाज टिम साउदी को शामिल नहीं किया है। इसके पीछे वजह बताई जा रही है कि दोनों खिलाड़ियो को आराम दिया गया है। हालांकि इन दो दिग्गज खिलाड़ियों के ना होने से कीवी टीम थोड़ी कमजोर नजर आ रही है।

वहीं आपको न्यूजीलैंड टीम की कमान वनडे में टाॅम लाथम तो टी-20 में मिचेल सेंटनर संभालते हुए नजर आएंगे। इसके अलावा टीम में तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट के ना होने से भी टीम कमजोर नजर आ रही है।

न्यूजीलैंड का भारत दौरा:

पहला वनडे- 18 जनवरी, हैदराबाद

दूसरा वनडे- 21 जनवरी, रायपुर

तीसरा वनडे- 24 जनवरी, इंदौर

पहला टी-20- 27 जनवरी, रांची

दूसरा टी-20- 29 जनवरी, लखनऊ

तीसरा टी-20- 1 फरवरी, अहमदाबाद

भारत के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए न्यूजीलैंड की टीम:

टाॅम लाथम (कप्तान), फिन एलन, माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन, डेवोन कॉन्वे, जैकब डफी, लॉकी फर्ग्यूसन, मैट हैनरी, एडम मिल्ने, डेरिल मिचेल, हेनरी निकोल्स, ग्लेन फिलिप्स, मिचेल सेंटनर, हेनरी शिपले और ईश सोढ़ी।

भारत के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए न्यूजीलैंड की टीम:

मिचेल सेंटनर (कप्तान), फिन एलन, माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन, डेन क्लीवर, डेवोन कॉन्वे, जैकब डफी, लॉकी फर्ग्यूसन, बेन लिस्टर, डेरिल मिचेल, ग्लेन फिलिप्स, माइकल रिपन, हेनरी शिपले, ईश सोढ़ी और ब्लेयर टिकनर।

यहां देंखे कल के मैच का लाइव स्कोर: India vs New Zealand, 1st ODI – Live Cricket Score 

close whatsapp