'यह एक नाजुक संतुलन है' IPL में MS Dhoni के वर्कलोड मैनेजमेंट को लेकर स्टीफन फ्लेमिंग ने दिया बड़ा बयान - क्रिकट्रैकर हिंदी

‘यह एक नाजुक संतुलन है’ IPL में MS Dhoni के वर्कलोड मैनेजमेंट को लेकर स्टीफन फ्लेमिंग ने दिया बड़ा बयान

चेन्नई का सामना आज 10 मई को गुजरात से होने वाला है।

Stephen Fleming and MS Dhoni (Image Credit- Twitter)
Stephen Fleming and MS Dhoni (Image Credit- Twitter)

आईपीएल 2024 में पंजाब किंग्स के खिलाफ धर्मशाला में हुए एक मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज एमएस धोनी (MS Dhoni) नंबर 9 पर बल्लेबाजी करने उतरे थे। धोनी के इस नंबर पर बल्लेबाजी करने पर क्रिकेट जगत में काफी चर्चा देखने को मिली थी।

हालांकि, फैंस को ये समझ नहीं आया था कि 49 गेंदों में 225.48 के स्ट्राइक रेट से जारी आईपीएल सीजन में 110 रन बनाने वाले धोनी इस मैच में इस नंबर पर बल्लेबाजी करने क्यों आए। तो वहीं पूर्व क्रिकेटरों ने तो यहां तक कह दिया था कि अगर धोनी को इस नंबर पर बल्लेबाजी करनी है तो उन्हें आईपीएल से संन्यास ले लेना चाहिए।

तो वहीं अब इस मसले को लेकर चेन्नई सुपर किंग्स टीम के हेड कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने चुप्पी तोड़ते हुए बड़ा बयान दिया है। फ्लेमिंग का कहना है कि यह सिर्फ और सिर्फ उनके वर्कलोड के चलते देखने को मिला है। गौरतलब है कि पंजाब के खिलाफ धोनी को हर्षल पटेल ने पहली ही गेंद पर बोल्ड कर दिया था।

MS Dhoni के वर्कलोड को लेकर स्टीफन फ्लेमिंग ने दिया बड़ा बयान

बता दें कि चेन्नई के गुजरात के खिलाफ मुकाबले से पहले अहमदाबाद में आयोजित प्री मैच काॅन्फ्रेंस में स्टीफन फ्लेमिंग ने धोनी को लेकर कहा- हम उनके वर्कलोड को मैनेज कर रहे हैं। यह जोखिम भरा है, और एक नाजुक संतुलन है। सीजन की शुरुआत में हमने देखा था कि मांसपेशियों में खिंचाव के कारण भी वे बल्लेबाजी करने का जोखिम उठा रहे थे। हम उन्हें पूरे टूर्नामेंट के लिए खो सकते थे।

फ्लेमिंग ने आगे कहा- हम सिर्फ यह मैनेज करने को देख रहे हैं कि वह मैच में सिर्फ छक्के और चौके लगाकर किस तरह से प्रभाव डाल सकते हैं। अभी तक उन्होंने इस चीज को काफी अच्छे तरीके से किया है। प्रतियोगिता में यह हमारे लिए सर्वश्रेष्ठ है।

close whatsapp