वेस्टइंडीज से टी20 सीरीज जीतने के साथ ही नंबर एक पायदान पर पहुंची न्यूज़ीलैंड की टीम - क्रिकट्रैकर हिंदी

वेस्टइंडीज से टी20 सीरीज जीतने के साथ ही नंबर एक पायदान पर पहुंची न्यूज़ीलैंड की टीम

New Zealand team
The New Zealand Black Caps celebrate the series win. (Photo by Phil Walter/Getty Images)

न्यूज़ीलैंड और वेस्टइंडीज के बीच में चल रही तीन टी20 मैच की सीरीज को न्यूज़ीलैंड ने जीतकर आईसीसी की टी20 रैंकिंग में पहले स्थान पर काबिज हो गयीं है. इससे पहले इस स्थान पर पाकिस्तान की टीम काबिज थी जिसे न्यूज़ीलैंड की टीम ने दूसरे स्थान पर धकेल दिया.

126 पॉइंट्स के साथ टॉप पर

न्यूज़ीलैंड की टीम वेस्टइंडीज से पहला टी20 मैच जीतने के बाद रैंकिंग में भारत से ऊपर आ गयी थी इसके बाद दूसरा मैच बारिश में धुलने के कारण उसे रैंकिंग में टॉप पर पहुँचने के लिए तीसरा टी20 मैच जीतना जरुरी हो गया था और उसे जीतते ही टीम के 126 पॉइंट्स हो गए और टीम पहले स्थान पर पहुँच गयीं.

वेस्टइंडीज को हुआ नुकसान

वेस्टइंडीज की टीम जिसे टी20 क्रिकेट में बेहद मजबूत टीम माना जाjता है उसे इस टी20 सीरीज में हार से बेहद नुकसान हुआ क्योंकी उसके इस सीरीज से पहले 120 रेटिंग पॉइंट्स थे लेकिन सीरीज में कोई भी मैच ना जितने के कारण उसे 5 पॉइंट्स का नुकसान हुआ और्व रैंकिंग में टीम सीधे पांचवें नंबर पर चली गयीं. न्यूज़ीलैंड की टीम इससे पहले टी20 में नंबर एक पर अक्टूबर 2017 में पहुंची थी लेकिन भारत से सीरीज हराने के कारण उसे अपना ये स्थान गवाना पड़ा था.

यहाँ पर देखिये वर्तमान आईसीसी टी20 रैंकिंग

ICC T20I rankings
ICC T20I rankings. (Photo Source: Twitter)

close whatsapp