न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन की चोट ने टीम मैनेजमेंट और चयनकर्ताओं की चिंता बढ़ा दी है। पिंडली (काफ) में लगी चोट के कारण वह इन दिनों क्रिकेट से दूर हैं और अब उनका आगामी आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप में खेलना भी संदेह में नजर आ रहा है। यह चोट उन्हें दिसंबर में दुबई में खेले गए ILT20 मुकाबले के दौरान लगी थी, जिसके बाद से वह मैदान से बाहर चल रहे हैं।
सिडनी थंडर के जनरल मैनेजर ट्रेंट कोपलैंड ने फर्ग्यूसन की अनुपस्थिति पर निराशा जाहिर की। उन्होंने कहा कि लॉकी सिर्फ 150 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी करने वाले अनुभवी गेंदबाज नहीं हैं, बल्कि टीम के माहौल और संस्कृति के लिए भी बेहद अहम खिलाड़ी हैं। कोपलैंड ने उनके जल्द ठीक होकर वर्ल्ड कप तक वापसी करने की उम्मीद जताई।
फर्ग्यूसन और ओ’रूर्क की चोट से न्यूजीलैंड संकट में
यह चोट न्यूजीलैंड के चयनकर्ताओं के लिए इसलिए भी चिंता का कारण है क्योंकि फर्ग्यूसन नवंबर 2024 के बाद से राष्ट्रीय टीम के लिए कोई मैच नहीं खेल पाए हैं। 34 वर्षीय यह तेज गेंदबाज अपनी पेस और नकल बॉल जैसी धीमी गेंदों के लिए जाने जाते हैं, जो टी20 क्रिकेट में काफी असरदार साबित होती हैं। इससे पहले वह हैमस्ट्रिंग चोट के कारण चैंपियंस ट्रॉफी से भी बाहर रहे थे।
न्यूजीलैंड की तेज गेंदबाजी यूनिट पहले से ही मुश्किल दौर से गुजर रही है। युवा तेज गेंदबाज विल ओ’रूर्क पीठ की चोट के कारण टीम से बाहर हैं। टीम को उम्मीद थी कि फर्ग्यूसन भारत दौरे पर होने वाली पांच मैचों की टी20 सीरीज में वापसी करेंगे, लेकिन अब उनकी उपलब्धता को लेकर स्थिति साफ नहीं है। न्यूजीलैंड अपना टी20 वर्ल्ड कप अभियान 8 फरवरी को चेन्नई में अफगानिस्तान के खिलाफ शुरू करेगा।
हालांकि, कुछ सकारात्मक खबरें भी सामने आई हैं। काइल जैमीसन और मैट फिशर फिट होकर नेशनल टीम में वापसी कर चुके हैं। इसके अलावा, तेज़ गेंदबाज़ एडम मिल्ने ने SA20 लीग में शानदार प्रदर्शन करते हुए अपनी फिटनेस साबित की है। मिल्ने जल्द ही भारत में न्यूजीलैंड की टी20 टीम से जुड़ेंगे, जिससे टीम को वर्ल्ड कप से पहले थोड़ी राहत जरूर मिलेगी।
