वर्ल्ड कप 2023: न्यूजीलैंड टीम की नई जर्सी है कमाल, आप भी देखकर रह जाएंगे दंग - क्रिकट्रैकर हिंदी

वर्ल्ड कप 2023: न्यूजीलैंड टीम की नई जर्सी है कमाल, आप भी देखकर रह जाएंगे दंग

वनडे वर्ल्ड कप 2023 का अपना पहला मुकाबला न्यूज़ीलैंड 5 अक्टूबर को इंग्लैंड के खिलाफ खेलेगा।

Newzealand Team (Pic Source-Twitter)
Newzealand Team (Pic Source-Twitter)

वनडे वर्ल्ड कप 2023 की शुरुआत 5 अक्टूबर से हो रही है और इस शानदार टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 19 नवंबर को खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट की मेजबानी भारत कर रहा है। इसी के साथ न्यूजीलैंड टीम ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए अपनी नई जर्सी का अनावरण किया।

न्यूजीलैंड टीम आगामी टूर्नामेंट के लिए काले रंग की जर्सी पहने हुए नजर आएगी और इस टी-शर्ट के नीचे की तरफ Stripes भी बने हुए है। बता दें, यह जर्सी काफी शानदार लग रही है और न्यूजीलैंड क्रिकेट ने इस जर्सी का अनावरण अपने अधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर किया।

वनडे वर्ल्ड कप 2019 के फाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड टीम को इंग्लैंड के खिलाफ हार झेलनी पड़ी थी। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला टाई में समाप्त हुआ था जिसके बाद सुपर ओवर भी रखा गया था। सुपर ओवर में भी दोनों टीमों ने समान रन बनाए थे लेकिन बाउंड्री इंग्लैंड ने ज्यादा लगाई थी और इसी वजह से उन्हें जीता माना गया था।

वनडे वर्ल्ड कप 2023 का अपना पहला मुकाबला न्यूज़ीलैंड 5 अक्टूबर को इंग्लैंड के खिलाफ खेलेगा

बता दें, आगामी टूर्नामेंट में न्यूजीलैंड टीम अच्छा प्रदर्शन करने को देखेगी। उनको वनडे वर्ल्ड कप 2023 का अपना पहला मुकाबला इंग्लैंड के खिलाफ 5 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेलना है। दोनों ही टीमें इस टूर्नामेंट को जीत के साथ शुरू करना चाहेगी।

वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए न्यूजीलैंड टीम ने अपने स्क्वॉड की घोषणा कर दी है। टीम में अनुभवी बल्लेबाज केन विलियमसन और शानदार तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट की वापसी हुई है। कई शानदार खिलाड़ियों को उन्होंने अपनी टीम में शामिल किया है। न्यूजीलैंड और इंग्लैंड ने हाल ही में आपस में इंग्लैंड में चार मुकाबलों की वनडे सीरीज खेली थी जिसमें मेजबान ने इस सीरीज को 3-1 से अपने नाम किया था। न्यूजीलैंड टीम को भी हल्के में नहीं लिया जा सकता क्योंकि महत्वपूर्ण टूर्नामेंट में वो हमेशा काफी अच्छा प्रदर्शन करती है।

5 भारतीय बल्लेबाज, जिन्होंने एक कैलेंडर ईयर में बनाए हैं सर्वाधिक वनडे रन 6 भारतीय बल्लेबाज जिन्होंने वनडे क्रिकेट में जड़े हैं सबसे तेज अर्धशतक वर्ल्ड कप से पहले श्रेयस अय्यर की शानदार वापसी, जड़ा तीसरा वनडे शतक ODI World Cup में भारत के लिए सर्वाधिक 50+ स्कोर बनाने वाले खिलाड़ी गजब की किस्मत है..! बिना मैच खेले वर्ल्ड कप जीत चुके हैं ये खिलाड़ी जानें कितना पढ़े लिखे हैं पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम 5 भारतीय गेंदबाज जिन्होंने वनडे क्रिकेट में जीते हैं सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द मैच अवाॅर्ड (POTM) भारत के वर्ल्ड कप जीतने की दुआ मांगने काशी पहुंचे तेंदुलकर-जय शाह 5 गेंदबाज जिन्होंने वनडे क्रिकेट में जीते हैं सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द मैच अवाॅर्ड (POTM) ODI World Cup में भारत के लिए सर्वोच्च पारी खेलने वाले टॉप-10 बल्लेबाज