क्रिकेट के अलग-अलग प्रारूपों में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज
वर्ल्ड कप 2023: न्यूजीलैंड टीम की नई जर्सी है कमाल, आप भी देखकर रह जाएंगे दंग
वनडे वर्ल्ड कप 2023 का अपना पहला मुकाबला न्यूज़ीलैंड 5 अक्टूबर को इंग्लैंड के खिलाफ खेलेगा।
अद्यतन - सितम्बर 18, 2023 12:35 अपराह्न

वनडे वर्ल्ड कप 2023 की शुरुआत 5 अक्टूबर से हो रही है और इस शानदार टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 19 नवंबर को खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट की मेजबानी भारत कर रहा है। इसी के साथ न्यूजीलैंड टीम ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए अपनी नई जर्सी का अनावरण किया।
न्यूजीलैंड टीम आगामी टूर्नामेंट के लिए काले रंग की जर्सी पहने हुए नजर आएगी और इस टी-शर्ट के नीचे की तरफ Stripes भी बने हुए है। बता दें, यह जर्सी काफी शानदार लग रही है और न्यूजीलैंड क्रिकेट ने इस जर्सी का अनावरण अपने अधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर किया।
Our @cricketworldcup shirt is here!
Available | https://t.co/KYeMEalVLI#BACKTHEBLACKCAPS #CWC23 pic.twitter.com/hzYjjlmLIm
— BLACKCAPS (@BLACKCAPS) September 18, 2023
वनडे वर्ल्ड कप 2019 के फाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड टीम को इंग्लैंड के खिलाफ हार झेलनी पड़ी थी। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला टाई में समाप्त हुआ था जिसके बाद सुपर ओवर भी रखा गया था। सुपर ओवर में भी दोनों टीमों ने समान रन बनाए थे लेकिन बाउंड्री इंग्लैंड ने ज्यादा लगाई थी और इसी वजह से उन्हें जीता माना गया था।
वनडे वर्ल्ड कप 2023 का अपना पहला मुकाबला न्यूज़ीलैंड 5 अक्टूबर को इंग्लैंड के खिलाफ खेलेगा
बता दें, आगामी टूर्नामेंट में न्यूजीलैंड टीम अच्छा प्रदर्शन करने को देखेगी। उनको वनडे वर्ल्ड कप 2023 का अपना पहला मुकाबला इंग्लैंड के खिलाफ 5 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेलना है। दोनों ही टीमें इस टूर्नामेंट को जीत के साथ शुरू करना चाहेगी।
वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए न्यूजीलैंड टीम ने अपने स्क्वॉड की घोषणा कर दी है। टीम में अनुभवी बल्लेबाज केन विलियमसन और शानदार तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट की वापसी हुई है। कई शानदार खिलाड़ियों को उन्होंने अपनी टीम में शामिल किया है। न्यूजीलैंड और इंग्लैंड ने हाल ही में आपस में इंग्लैंड में चार मुकाबलों की वनडे सीरीज खेली थी जिसमें मेजबान ने इस सीरीज को 3-1 से अपने नाम किया था। न्यूजीलैंड टीम को भी हल्के में नहीं लिया जा सकता क्योंकि महत्वपूर्ण टूर्नामेंट में वो हमेशा काफी अच्छा प्रदर्शन करती है।
विशेष रुप से प्रदर्शित वीडियो