वर्ल्ड कप 2023: न्यूजीलैंड टीम की नई जर्सी है कमाल, आप भी देखकर रह जाएंगे दंग - क्रिकट्रैकर हिंदी

वर्ल्ड कप 2023: न्यूजीलैंड टीम की नई जर्सी है कमाल, आप भी देखकर रह जाएंगे दंग

वनडे वर्ल्ड कप 2023 का अपना पहला मुकाबला न्यूज़ीलैंड 5 अक्टूबर को इंग्लैंड के खिलाफ खेलेगा।

Newzealand Team (Pic Source-Twitter)
Newzealand Team (Pic Source-Twitter)

वनडे वर्ल्ड कप 2023 की शुरुआत 5 अक्टूबर से हो रही है और इस शानदार टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 19 नवंबर को खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट की मेजबानी भारत कर रहा है। इसी के साथ न्यूजीलैंड टीम ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए अपनी नई जर्सी का अनावरण किया।

न्यूजीलैंड टीम आगामी टूर्नामेंट के लिए काले रंग की जर्सी पहने हुए नजर आएगी और इस टी-शर्ट के नीचे की तरफ Stripes भी बने हुए है। बता दें, यह जर्सी काफी शानदार लग रही है और न्यूजीलैंड क्रिकेट ने इस जर्सी का अनावरण अपने अधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर किया।

वनडे वर्ल्ड कप 2019 के फाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड टीम को इंग्लैंड के खिलाफ हार झेलनी पड़ी थी। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला टाई में समाप्त हुआ था जिसके बाद सुपर ओवर भी रखा गया था। सुपर ओवर में भी दोनों टीमों ने समान रन बनाए थे लेकिन बाउंड्री इंग्लैंड ने ज्यादा लगाई थी और इसी वजह से उन्हें जीता माना गया था।

वनडे वर्ल्ड कप 2023 का अपना पहला मुकाबला न्यूज़ीलैंड 5 अक्टूबर को इंग्लैंड के खिलाफ खेलेगा

बता दें, आगामी टूर्नामेंट में न्यूजीलैंड टीम अच्छा प्रदर्शन करने को देखेगी। उनको वनडे वर्ल्ड कप 2023 का अपना पहला मुकाबला इंग्लैंड के खिलाफ 5 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेलना है। दोनों ही टीमें इस टूर्नामेंट को जीत के साथ शुरू करना चाहेगी।

वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए न्यूजीलैंड टीम ने अपने स्क्वॉड की घोषणा कर दी है। टीम में अनुभवी बल्लेबाज केन विलियमसन और शानदार तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट की वापसी हुई है। कई शानदार खिलाड़ियों को उन्होंने अपनी टीम में शामिल किया है। न्यूजीलैंड और इंग्लैंड ने हाल ही में आपस में इंग्लैंड में चार मुकाबलों की वनडे सीरीज खेली थी जिसमें मेजबान ने इस सीरीज को 3-1 से अपने नाम किया था। न्यूजीलैंड टीम को भी हल्के में नहीं लिया जा सकता क्योंकि महत्वपूर्ण टूर्नामेंट में वो हमेशा काफी अच्छा प्रदर्शन करती है।

close whatsapp
क्रिकेट के अलग-अलग प्रारूपों में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बांग्लादेश के 3 खिलाड़ी जिन्होंने टेस्ट मैचों में सबसे ज्यादा बार लिए हैं 10 विकेट 3 खिलाड़ी जिन्हें साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज 2023 में जगह मिलनी चाहिए थी 5 खिलाड़ी जिन्होंने 1 IPL की टीम के लिए बनाए हैं सबसे ज्यादा रन IPL 2024: ऑक्शन में इन 5 खिलाड़ियों को RCB करेगी टारगेट IPL 2024 Auction: इन 5 खिलाड़ियों पर मुंबई इंडियंस पानी की तरह बहाएगी पैसा 5 खिलाड़ी जो T20I डेथ ओवरों में करते हैं सबसे ज्यादा स्ट्राइक रेट के साथ बल्लेबाजी IPL 2024: ऑक्शन से पहले फ्रेंचाइजियों के जेब में बचे हैं इतने करोड़- साल 2023 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 3 भारतीय खिलाड़ी IPL 2024: फ्रेंचाइजियों ने इन 10 सबसे महंगे खिलाड़ियों को किया रिलीज, देखें लिस्ट