चैंपियंस ट्रॉफी से पहले न्यूजीलैंड को लगा बड़ा झटका, स्टार गेंदबाज हुआ चोटिल
19 फरवरी को पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा चैंपियंस ट्रॉफी का पहला मुकाबला
अद्यतन - Feb 18, 2025 1:52 pm

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत 19 फरवरी से हो रही है और टूर्नामेंट का पहला मैच न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा। इस मुकाबले से ठीक पहले कीवी टीम को बड़ा झटका लगा है। न्यूजीलैंड के अनुभवी तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्युसन चोट की वजह से इस टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं वहीं उनकी जगह काइल जैमीसन को टीम में शामिल किया गया है।
अफगानिस्तान के खिलाफ अनाधिकारिक प्रैक्टिस मैच के दौरान चोटिल हुए Lockie Ferguson
गौरतलब है कि, रविवार को कराची में अफगानिस्तान के खिलाफ अनाधिकारिक अभ्यास मैच में गेंदबाजी करने के दौरान फर्ग्यूसन को अपने दाहिने पैर में दर्द हुआ। उसके बाद उनके कुछ टेस्ट किए गए जिसमें ये पता चला कि वो चैंपियंस ट्रॉफी के लिए अब फिट नहीं हो पाएंगे, जिस वजह से अब उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया। उनकी जगह टीम में शामिल किए गए जैमीसन आज शाम पाकिस्तान के लिए रवाना होंगे।
फर्ग्युसन को लेकर कीवी टीम के हेड कोच ने दिया बड़ा बयान
लॉकी फर्ग्युसन को लेकर न्यूजीलैंड के हेड कोच गैरी स्टीड ने कहा कि यह फर्ग्यूसन और टीम के लिए बुरी खबर थी। हम लॉकी के बाहर होने से वास्तव में निराश हैं। लॉकी गेंदबाजी ग्रुप का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है और उसके पास ऐसे बड़े टूर्नामेंट में खेलने का अनुभव है और हम जानते हैं कि वह इस चैंपियंस ट्रॉफी में भी न्यूजीलैंड का प्रतिनिधित्व करने के लिए कितना उत्सुक था। हम उनके स्वस्थ होने की कामना करते हैं और आशा करते हैं कि वह जल्द ही वापसी करेंगे।
जैमीसन को लेकर गैरी स्टीड ने कहा कि उनकी गेंदबाजी स्किल को देखते हुए हमने उन्हें फर्ग्यूसन के रिप्लेसमेंट के रूप में चुना है। उन्होंने कहा जैमीसन अपनी गेंदबाजी में स्पीड और अतिरिक्त उछाल लाते हैं, जिससे उन्हें पाकिस्तान की परिस्थितियों में काफी फायदा मिलेगा। अपनी स्किल की वजह से वो इस टूर्नामेंट में काफी प्रभावशाली हो सकते हैं।
न्यूजीलैंड का अपडेटेड स्क्वॉड:
मिचेल सेंटनर (कप्तान), माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन, डेवोन कॉनवे, मैट हेनरी, टॉम लैथम, डेरिल मिचेल, विल ओ’रूर्के, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, जैकब डफी, नाथन स्मिथ, केन विलियमसन, विल यंग, काइल जैमीसन।