त्रिकोणीय सीरीज के 5वें मुकाबले में न्यूजीलैंड की टीम ने बांग्लादेश को 48 रनों से मात देने के साथ किया फाइनल में प्रवेश - क्रिकट्रैकर हिंदी

त्रिकोणीय सीरीज के 5वें मुकाबले में न्यूजीलैंड की टीम ने बांग्लादेश को 48 रनों से मात देने के साथ किया फाइनल में प्रवेश

डीवोन कॉन्वे ने इस मुकाबले में शानदार 64 रनों की पारी खेली।

New Zealand vs Bangladesh (Photo Source: Twitter)
New Zealand vs Bangladesh (Photo Source: Twitter)

न्यूजीलैंड की मेजबानी में खेली जा रही त्रिकोणीय सीरीज का 5वां मुकाबला मेजबान न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के बीच में क्राइस्टचर्च के हेगेली ओवल मैदान पर खेला गया। जिसमें कीवी टीम ने 48 रनों से जीत हासिल करने के साथ जहां फाइनल के लिए सीधे प्रवेश कर लिया है, वहीं बांग्लादेश को इस रेस से पूरी तरह से बाहर कर दिया है। अब 14 अक्टूबर को न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच में इस त्रिकोणीय सीरीज का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा।

टूर्नामेंट के इस 5वें मुकाबले में कीवी टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 208 रन बनाए थे, जिसमें डीवोन कॉन्वे ने 64 जबकि ग्लेन फिलिप्स ने 60 रनों की शानदार पारी खेली थी। वहीं इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की टीम 20 ओवरों में 160 के स्कोर तक ही पहुंचने में कामयाब हो सकी जिसमें कप्तान शाकिब अल हसन ने जरूर 70 रनों की पारी खेली लेकिन इसके अलावा अन्य कोई बल्लेबाज प्रभावित करने में कामयाब नहीं हो सका।

डीवोन कॉन्वे और ग्लेन फिलिप्स के बल्ले से निकली शानदार पारियां

बांग्लादेश टीम के कप्तान ने इस मुकाबले में टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। जिसके बाद न्यूजीलैंड की तरफ से ओपनिंग में उतरे फिन एलन और डीवोन कॉन्वे के बीच में पहले विकेट के लिए 45 रनों की साझेदारी देखने को मिली। कीवी टीम पहले 6 ओवरों में 1 विकेट के नुकसान पर 54 रन के स्कोर तक पहुंचने में सफल रही। जिसके बाद कॉन्वे और गुप्टिल के बीच में दूसरे विकेट के लिए 50 से अधिक रनों की साझेदारी देखने को मिली। कीवी टीम का दूसरा विकेट 127 के स्कोर पर मार्टिन गुप्टिल के रूप में गिरा जो 34 रनों की पारी खेलने के बाद पवेलियन लौटे।

वहीं 161 के स्कोर पर टीम को तीसरा झटका डीवोन कॉन्वे के रूप में लगा जो 40 गेंदों में 64 रनों की पारी खेलने के बाद पवेलियन लौटे। यहां से ग्लेन फिलिप्स ने पारी को संभालते हुए रनों की गति को धीमे नहीं पड़ने दिया और स्कोर को 200 के पार पहुंचाने में अहम भूमिका अदा की। फिलिप्स के बल्ले से 24 गेंदों में 60 रनों की शानदार पारी देखने को मिली, जिससे न्यूजीलैंड की टीम 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 208 के स्कोर तक पहुंचने में कामयाब रही।

शाकिब अल हसन को नहीं मिला अन्य किसी बल्लेबाज का साथ

209 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश को अपनी ओपनिंग जोड़ी से बेहतर शुरुआत की उम्मीद थी, लेकिन टीम को 24 के स्कोर पर पहला झटका नजमुल हसन शांतो के रूप में लगा जबकि दूसरा झटका 47 के स्कोर पर लिटन दास के रूप में लगा जिससे टीम पहले 6 ओवरों में जहां 52 रन बनाने में कामयाब हो सकी वहीं 2 विकेट भी गंवा बैठी। यहां से उनके लिए मैच में वापसी करना बिल्कुल भी आसान काम नहीं था।

लेकिन बांग्लादेश टीम के कप्तान शाकिब अल हसन ने पारी को एक छोर से संभालते हुए रनों की गति को बरकरार रखने की कोशिश की हालांकि दूसरे छोर से उन्हें उम्मीद के अनुसार सहयोग नहीं मिल सका। जिसके चलते शाकिब जहां 44 गेंदों में 70 रनों की पारी खेलकर पवेलियन लौटे वहीं बांग्लादेश की टीम 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर सिर्फ 170 रन ही बना सकी।

close whatsapp