PAK vs NZ: कीवी गेंदबाजों के आगे घुटने टेकने को मजबूर हुआ पाकिस्तान, न्यूजीलैंड ने 4 रनों से जीता मैच - क्रिकट्रैकर हिंदी

PAK vs NZ: कीवी गेंदबाजों के आगे घुटने टेकने को मजबूर हुआ पाकिस्तान, न्यूजीलैंड ने 4 रनों से जीता मैच

न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान के खिलाफ तीसरे टी-20 मैच में 4 रनों से जीत दर्ज की।

New Zealand Cricket Team (Photo Source: Twitter)
New Zealand Cricket Team (Photo Source: Twitter)

पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच पांच मैचों की टी-20 सीरीज का तीसरा मैच 17 अप्रैल को गद्दाफी स्टेडियम में खेला गया। पाकिस्तान ने पहले दो मैचों में शानदार जीत दर्ज कर सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली थी। लेकिन तीसरे मैच में न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान पर पलटवार करते हुए 4 रनों से जीत हासिल की।

न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट के नुकसान पर 163 रन बनाए थे। लेकिन लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान 20 ओवर के अंत तक 159 रनों पर ऑलआउट हो गई। दोनों टीमों के बीच सीरीज अब 2-1 पर आ गई है।

टॉम लैथम ने खेली कप्तानी पारी

पाकिस्तान के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड को एक बार फिर खराब शुरूआत मिली। ओपनर चाड बोवेस तीसरे ओवर में मात्र 7 रन पर पवेलियन लौट गए थे। लेकिन फिर कप्तान टॉम लैथम ने 49 गेंदो में 7 चौके और 2 छक्को की मदद से 64 रनों की पारी खेली।

डेरिल मिचेल ने भी 26 गेंदो में 33 रनों की पारी से बड़ा योगदान दिया। दोनों बल्लेबाजों के चलते कीवी टीम 163 रन के सम्मानजनक टोटल पर पहुंची थी। हारिस रऊफ इस मैच में भी शानदार खेल दिखाते हुए नजर आए।  रऊफ ने 4 ओवर में 31 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किए। वहीं शाहीन अफरीदी ने 4 ओवर में 33 रन देकर 2 विकेट और शादाब खान ने एक विकेट अपने नाम किया।

कीवी गेंदबाजों के आगे पस्त हुए पाकिस्तानी बल्लेबाज

पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम पारी के दूसरे ही ओवर में मात्र 1 रन पर एडम मिल्ने के हाथों आउट हो गए थे। जिसके बाद चौथे ओवर में मोहम्मद रिजवान ने भी 6 रन पर विकेट गंवा दिया। पाकिस्तान मात्र 55 रनों पर 5 विकेट गंवा चुका था इफ्तिखार अहमद ने 24 गेंदो में 3 चौके और 6 छक्को की मदद से 60 रनों की धुआंधार पारी खेली। लेकिन वह आखिरी ओवर में जेम्स नीशम के हाथों आउट हो गए।

जिसके बाद पाकिस्तान के जीत की सारी उम्मीदें खत्म हो चुकी थी। जेम्स नीशम ने 4 ओवर में 38 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए। जेम्स नीशम ने सईम अयूब (10 रन), इफ्तिखार अहमद (60 रन) और हारिस रऊफ को शून्य के स्कोर पर पवेलियन भेजा। वहीं एडम मिल्ने और रचिन रविंद्र के नाम 2-2 विकेट और मैट हेनरी और ईश सोढ़ी के नाम 1-1 विकेट शामिल रहा।

न्यूजीलैंड के जीत के बाद सोशल मीडिया पर फैंस के रिएक्शन-

close whatsapp