त्रिकोणीय सीरीज के तीसरे मुकाबले में मेजबान न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश को दी 8 विकेट से एकतरफा मात - क्रिकट्रैकर हिंदी

त्रिकोणीय सीरीज के तीसरे मुकाबले में मेजबान न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश को दी 8 विकेट से एकतरफा मात

न्यूजीलैंड के लिए गेंदबाजी में माइकल ब्रेसवेल ने 4 ओवर में सिर्फ 14 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किए।

New Zeland Cricket Team (Photo Source: Twitter)
New Zeland Cricket Team (Photo Source: Twitter)

न्यूजीलैंड की मेजबानी में इस समय खेली जा रही त्रिकोणीय सीरीज का तीसरा मैच न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के बीच में क्राइस्टचर्च के हेगली ओवल में 9 अक्टूबर को खेला गया। इस मुकाबले में साफतौर पर सभी विभाग में न्यूजीलैंड टीम का दबदबा देखने को मिला जिसमें उन्होंने 8 विकेट से मैच में एकतरफा जीत हासिल की। बांग्लादेश की टीम ने इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट के नुकसान पर सिर्फ 137 के स्कोर तक ही पहुंचने में कामयाब हो सकी।

जिसमें कीवी टीम की तरफ से माइकल ब्रेसवेल की शानदार गेंदबाजी देखने को मिली। वहीं टीम ने लक्ष्य का पीछा सिर्फ 2 विकेट के नुकसान पर 17.5 ओवरों में ही कर लिया। जिसमें डीवोन कॉन्वे के बल्ले से नाबाद 70 रनों की पारी देखने को मिली, इसके अलावा कप्तान केन विलियमसन ने भी 30 रनों की पारी खेली।

शांतो के अलावा अन्य कोई बल्लेबाज 30 से अधिक का स्कोर नहीं कर सका पार

कीवी टीम ने इस मुकाबले में टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। जिसके बाद बांग्लादेश की तरफ से ओपनिंग करने उतरे नजमुल हसन शांतो और मेहदी हसन मिराज टीम को बिल्कुल भी अच्छी शुरुआत देने में कामयाब नहीं हो सके। जिसमें टीम ने अपना पहला विकेट 12 के स्कोर पर ही गंवा दिया। लेकिन इसके बाद शांतो ने लिटन दास के साथ मिलकर पहले 6 ओवरों में टीम को कोई और झटका नहीं लगने दिया साथ ही स्कोर को भी 41 रनों तक पहुंचा दिया।

लेकिन 53 के स्कोर पर लिटन दास और 59 के स्कोर पर शांतो के पवेलियन लौटने के साथ बांग्लादेश टीम की पारी पूरी तरह से लड़खड़ा गई और टीम के विकेट काफी तेजी के साथ गिरते हुए देखने को मिले। हालांकि आफिफ हुसैन ने 24 और नुरुल हसन ने 25 रनों की पारी खेली लेकिन वह टीम को लड़ने लायक स्कोर तक पहुंचाने में कामयाब नहीं हो सके।

बांग्लादेश टीम 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 137 के स्कोर तक ही पहुंचने में कामयाब हो सकी। वहीं न्यूजीलैंड की तरफ से गेंदबाजी में बोल्ट, साउदी, ब्रेसवेल और सोढ़ी ने 2-2 विकेट अपने नाम किए।

डीवोन कॉन्वे की पारी ने मैच को कर दिया पूरी तरह एकतरफा

138 रनों के स्कोर का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड टीम की शुरुआत भी अच्छी नहीं देखने को मिली जिसमें उन्होंने अपना पहला विकेट 24 के स्कोर पर फिन एलन के रूप में गंवा दिया। लेकिन इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरे कप्तान केन विलियमसन ने डीवोन कॉन्वे का बखूबी साथ निभाया जिसके दम पर टीम ने पहले 6 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 40 रन बना दिए। वहीं इसके बाद दोनों ने मिलकर स्कोर को काफी तेज गति के साथ आगे बढ़ाना जारी रखा।

डीवोन कॉन्वे जहां एक छोर से लगातार बड़े-बड़े शॉट खेल रहे थे, वहीं दूसरी तरफ कप्तान केन विलियमसन संभलकर खेलते हुए नजर आए। कीवी टीम को 109 के स्कोर पर दूसरा झटका उस समय लगा जब कप्तान विलियमसन 29 गेंदों में 30 रन की पारी खेलकर हसन महमूद का शिकार बने। लेकिन यहां से कॉन्वे और ग्लेन फिलिप्स ने मिलकर टीम को कोई और झटका नहीं लगने दिया साथ ही 17.5 ओवरों में इस लक्ष्य को भी 2 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया। कॉन्वे ने 51 गेंदों में नाबाद 70 रनों की पारी खेली।

close whatsapp