टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के बाद 6 लिमिटेड ओवर्स मैच खेलने के लिए भारतीय टीम करेगी न्यूजीलैंड का दौरा - क्रिकट्रैकर हिंदी

टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के बाद 6 लिमिटेड ओवर्स मैच खेलने के लिए भारतीय टीम करेगी न्यूजीलैंड का दौरा

भारत को न्यूजीलैंड के दौरे पर 3 टी-20 और 3 वनडे मैचों की सीरीज खेलनी है।

New Zealand cricket. (Photo by INDRANIL MUKHERJEE/AFP via Getty Images)
New Zealand cricket. (Photo by INDRANIL MUKHERJEE/AFP via Getty Images)

न्यूजीलैंड क्रिकेट (NZC) ने 28 जून को घोषणा की है कि भारत टी-20 विश्व कप के बाद नवंबर में तीन टी-20 और तीन वनडे मुकाबलों की सीरीज खेलने के लिए न्यूजीलैंड का दौरा करेगा। सिर्फ यही नहीं बोर्ड ने और भी मुकाबलों की घोषणा की है जो उन्ही के घर में खेले जाएंगे। अक्टूबर में पाकिस्तान और बांग्लादेश के साथ त्रिकोणीय श्रृंखला, फरवरी 2023 में इंग्लैंड के साथ एक श्रृंखला और मार्च 2023 में श्रीलंका के साथ एक श्रृंखला।

भारत का न्यूजीलैंड दौरा 18 नवंबर से शुरू होगा। पहले टी-20 मुकाबले खेले जाएंगे और उसके बाद नवंबर 25 से नवंबर 30 तक वनडे मुकाबले खेले जाएंगे। पाकिस्तान और बांग्लादेश के साथ त्रिकोणीय सीरीज 8 अक्टूबर से शुरू होगी और इसका फाइनल मुकाबला 14 अक्टूबर को खेला जाएगा।

इसके बाद न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच फरवरी 2023 में दो टेस्ट मुकाबलों की सीरीज खेली जाएगी। इस सीरीज के खत्म होने के बाद मार्च 9 से न्यूजीलैंड और श्रीलंका के बीच दो टेस्ट मुकाबलों की सीरीज होगी। इस दौरे में तीन वनडे और तीन टी-20 मुकाबले भी खेले जाएंगे।

न्यूजीलैंड का हालिया प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा था। उनको इंग्लैंड ने अपने ही घर में 3-0 से हराया था। तीसरे टेस्ट मुकाबले में इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने 296 रन का लक्ष्य मात्र 54.2 ओवरों में ही बना लिया था। यही नहीं इस लक्ष्य को उन्होंने 7 विकेट रहते हुए बना लिया था।

न्यूजीलैंड का अगला दौरा आयरलैंड का है। यहां पर वो पहले डबलिन में तीन वनडे मुकाबले खेलेंगे और उसके बाद तीन टी-20 मुकाबले बेलफास्ट में खेले जाएंगे। यह सीरीज 10 जुलाई से शुरू होगी। इसके बाद ब्लैक कैप्स स्कॉटलैंड दौरे के लिए जाएगी जहां पर वो दो टी-20 और एक वनडे मुकाबला खेलेगी। ये सीरीज 27 जुलाई से शुरू होगी।

भारत का न्यूजीलैंड दौरा:

पहला टी-20 मुकाबला वेलिंग्टन में 18 नवंबर को खेला जाएगा

दूसरा टी-20 मुकाबला माउंट मॉन्गनुई में 20 नवंबर को खेला जाएगा

तीसरा टी-20 मुकाबला नेपियर में 22 नवंबर को खेला जाएगा

पहला वनडे मुकाबला ऑकलैंड में 25 नवंबर को खेला जाएगा

दूसरा वनडे मुकाबला हैमिल्टन में 27 नवंबर को खेला जाएगा

तीसरा वनडे मुकाबला क्राइस्टचर्च में 30 नवंबर को खेला जाएगा

बांग्लादेश और पाकिस्तान के साथ त्रिकोणीय सीरीज का शेड्यूल:

न्यूजीलैंड बनाम पाकिस्तान, 8 अक्टूबर को क्राइस्टचर्च में

न्यूजीलैंड बनाम बांग्लादेश, 9 अक्टूबर को क्राइस्टचर्च में

न्यूजीलैंड बनाम पाकिस्तान, 11 अक्टूबर को क्राइस्टचर्च में

न्यूजीलैंड बनाम बांग्लादेश, 12 अक्टूबर को क्राइस्टचर्च में

फाइनल मुकाबला, 14 अक्टूबर को क्राइस्टचर्च में

न्यूजीलैंड बनाम इंगलैंड शेड्यूल:

पहला टेस्ट मुकाबला, 16 फरवरी से 20 फरवरी माउंट मॉन्गनुई में

दूसरा टेस्ट मुकाबला, 24 फरवरी से 28 फरवरी वेलिंग्टन में

न्यूजीलैंड बनाम श्रीलंका शेड्यूल:

पहला टेस्ट मुकाबला, 9 मार्च से 13 मार्च क्राइस्टचर्च में

दूसरा टेस्ट मुकाबला, 17 मार्च से 30 मार्च वेलिंग्टन में

पहला वनडे मुकाबला 25 मार्च को ऑकलैंड में

दूसरा वनडे मुकाबला 28 मार्च को क्राइस्टचर्च में

तीसरा वनडे मुकाबला 31 मार्च को हैमिल्टन में

पहला टी-20 मुकाबला 2 अप्रैल को ऑकलैंड में

दूसरा टी-20 मुकाबला 5 अप्रैल को डुनेडिन में

तीसरा टी-20 मुकाबला 8 अप्रैल को क्वींसटाउन में

close whatsapp