टी-20 वर्ल्ड कप 2022: न्यूजीलैंड ने आईसीसी इवेंट के लिए किया अपनी जर्सी का अनावरण - क्रिकट्रैकर हिंदी

टी-20 वर्ल्ड कप 2022: न्यूजीलैंड ने आईसीसी इवेंट के लिए किया अपनी जर्सी का अनावरण

ऑस्ट्रेलिया में खेला जाएगा इस साल का टी-20 वर्ल्ड कप।

new zealand team unveil their jersey for T20 world cup 2022 (pic source-instagram)
new zealand team unveil their jersey for T20 world cup 2022 (pic source-instagram)

ऑस्ट्रेलिया में होने वाले आगामी टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए न्यूजीलैंड ने अपनी नई जर्सी का अनावरण किया है। बता दें, न्यूजीलैंड टीम ने आधिकारिक तौर पर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इसकी घोषणा की। बता दें, टूर्नामेंट के पिछले संस्करण में न्यूजीलैंड टीम उपविजेता रही थी और इस बार वो अपनी पूरी तैयारी के साथ वर्ल्ड कप जीतने के इरादे से उतरेगी।

जर्सी की बात करें तो डेवॉन कॉनवे और डैरिल मिचेल ने न्यूजीलैंड की नई जर्सी के साथ पोज दिया और इसी को न्यूजीलैंड क्रिकेट ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर साझा किया। टीम की शर्ट ऊपर ग्रे रंग की है वहीं नीचे की ओर काला रंग है। जर्सी के बीच में तीन सफेद धारियां भी हैं।

यह जर्सी पिछले संस्करण की जर्सी से थोड़ी अलग है क्योंकि पिछले संस्करण की शर्ट में शीर्ष आधा हरे रंग से ढका हुआ था। न्यूजीलैंड टीम ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट में पोस्ट करते हुए लिखा कि, ‘ऑस्ट्रेलिया में @टी-20वर्ल्डकप के लिए ये रही हमारी शर्ट।

अभी कुछ ही दिन पहले भारत और पाकिस्तान ने टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए अपनी नई जर्सी का अनावरण किया था और वो काफी ट्रेंडिंग में चल रही थी। मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने भी इस शानदार टूर्नामेंट के लिए अपनी जर्सी का अनावरण कर दिया है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by BLACKCAPS (@blackcapsnz)

न्यूजीलैंड की फाइनल 15 सदस्यीय टीम

न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए अपना 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है और इस टीम की कप्तानी केन विलियमसन कर रहे हैं। फिन एलन और माइकल ब्रेसवेल को टीम में शामिल किया गया है। इन दोनों ही खिलाड़ियों ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरूआत काफी शानदार तरीके से की थी।

न्यूजीलैंड इस टूर्नामेंट की शुरुआत दो वॉर्म अप मुकाबलों के साथ करेगी। यह दोनों वॉर्म अप मैच दक्षिण अफ्रीका और भारत के खिलाफ खेले जाएंगे। टीम अपना पहला मैच 22 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (SCG) में खेलेगी।

ये रही न्यूजीलैंड टीम:

केन विलियमसन (कप्तान), टिम साउदी, ईश सोढ़ी, मिचेल सेंटनर, ग्लेन फिलिप्स, जिमी नीशम, डेरेल मिचेल, एडम मिलने, मार्टिन गुप्टिल, लोकी फर्ग्युसन, डेवॉन कॉन्वे (विकेटकीपर), मार्क चैपमैन, माइकल ब्रेसवेल, ट्रेंट बोल्ट और फिन एलेन

close whatsapp