ईद होने के बाद भी न्यूजीलैंड को मिलेगी टॉप क्लास सुरक्षा, पाकिस्तान कमिश्नर ने दिया आश्वासन

क्या ईद की वजह से न्यूजीलैंड को नहीं मिलेगी टॉप क्लास सुरक्षा? पाकिस्तान कमिश्नर का बयान सुनिए

पाकिस्तान की टीम अप्रैल में न्यूजीलैंड के लिए 5 मैचों की टी-20 सीरीज की मेजबानी करने वाली है।

Gaddafi Stadium (Photo Source: Twitter)
Gaddafi Stadium (Photo Source: Twitter)

पाकिस्तान ने हाल ही में 5 मैचों की टी-20 सीरीज के लिए न्यूजीलैंड का दौरा किया था, जिसमें उन्हें 1-4 से करारी हार का सामना करना पड़ा था। अब पाकिस्तान के पास उस हार का बदला लेने का मौका है। दरअसल, पाकिस्तान की टीम न्यूजीलैंड के लिए 5 मैचों की टी-20 सीरीज की मेजबानी करने वाली है, जो अप्रैल में खेला जाएगा।

यह सीरीज जून में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप के मद्देनजर दोनों टीमों के लिए बेहद ही अहम है। हालांकि, न्यूजीलैंड के लिए पाकिस्तान का दौरा करना थोड़ा परेशानी भरा रह सकता है। बात ये है कि अप्रैल का महीना एक ऐसा महीना है जहां बहुत सारे त्यौहार होते हैं – जिनमें प्रमुख हैं ईद और बैसाखी, जो पाकिस्तान के सभी क्षेत्रों में, विशेष रूप से पंजाब क्षेत्र में बहुत उत्साह के साथ मनाए जाते हैं।

ऐसे में लाहौर डिविजनल कमिश्नर, मुहम्मद अली रंधावा ने मंगलवार, 9 अप्रैल को अपने ऑफिस में एक मीटिंग बुलाई, जिसका मुद्दा यह था कि त्योहार के बीच कैसे पाकिस्तान vs न्यूजीलैंड के मैच का आयोजन हो। इसके साथ ही स्टेडियम के तैयारी से लेकर खिलाड़ियों के ठहरने तक, कौन-कौन से बचे काम पूरे हो चुके हैं और बाकी हैं।

मीटिंग में इन बातों पर हुई चर्चा-

बैठक में जिला प्रशासन के अधिकारियों और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अधिकारियों के साथ क्षेत्रीय लोक अधिकारी, शेखूपुरा अतहर इस्माइल स्पेशल गेस्ट बनकर शामिल हुए। आयुक्त रंधावा ने घोषणा की कि सिख तीर्थयात्री बैसाखी त्योहार मनाने के लिए 13 अप्रैल से वाघा सीमा पार करके पाकिस्तान की यात्रा शुरू करेंगे। वर्तमान में सिख तीर्थयात्रियों के लिए व्यवस्था को अंतिम रूप दिया जा रहा है।

रंधावा ने उसके बाद ईद-उल-फितर के लिए स्वच्छता और सुरक्षा के मुद्दों पर प्रकाश डाला। ‘चांद रात’ और ईद समारोहों के लिए सुरक्षा और ड्यूटी असाइनमेंट की योजनाएं पहले ही प्रसारित की जा चुकी हैं। लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेले जाने वाले चौथे और पांचवें टी20 को देखते हुए, पीसीबी अधिकारियों ने आयुक्त को दोनों टीमों के बीच खेले जाने वाले मैचों की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने सुरक्षा के दृष्टिकोण से कहा की हर जगह रोशनी की जाए कोई भी इलाका या जगह अंधेरे में ना छोड़ा जाए ।

  • मैचों के दौरान सफाई के लिए 355 कर्मचारियों और अधिकारियों की नियुक्ति की जाएगी।
  • फुलप्रूफ सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए 120 वॉक-थ्रू गेट और 336 अतिरिक्त सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे।
  • स्टेडियम के बाहर और अंदर खाने-पीने की चीजों को लेकर कीमतों और गुणवत्ता का कड़ाई से निरीक्षण करने का निर्देश दिया गया है।

close whatsapp